Hindi News / Indianews / Indian Navy Seeing The Increasing Activities From China Indias Big Step Missiles Will Be Bought From America

Indian Navy: चीन की बढ़ती गतिविधियों को देखकर भारत का बड़ा कदम, अमेरिका से खरीदी जाएंगी मिसाइलें 

Indian Navy: चीन से बढ़ती गतिविधि को देखते हुए भारत अमेरिका से MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन भी खरीदने की तैयारी चल रही है फरवरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी जल्द ही भारत को अपना हमलावर ड्रोन MQ-9B दे सकता है। अमेरिका से मिलने वाली इस 30 ड्रोन को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा जरूरतों की […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Indian Navy: चीन से बढ़ती गतिविधि को देखते हुए भारत अमेरिका से MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन भी खरीदने की तैयारी चल रही है फरवरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी जल्द ही भारत को अपना हमलावर ड्रोन MQ-9B दे सकता है। अमेरिका से मिलने वाली इस 30 ड्रोन को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा जरूरतों की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। इस ड्रोन की मदद से भारत चीन से लगी सीमा (LAC) और हिंद महासागर के अलावा पूरे निगरानी तंत्र को मजबूत कर पाएगा।

  • अमेरिका से खरीदी जाएंगी मिसाइलें 

  • इंडियन नेवी मिलेंगे हथियार 

  • MH 60 ‘Romeo’ की बढ़ेगी ताकत 

अमेरिका से खरीदी जाएंगी मिसाइलें 

अमेरिका से हेलफायर मिसाइलें और MK 54 लाइटवेट टॉरपीडो के खरीद को लेकर चल रही बातचीत अंतिम चरण में है। इसी मिसाइल का इस्तेमाल करते हुए अमेरिकी सेना ने अगस्त 2022 में अलकायदा के सरगना अल जवाहिरी को ढेर कर दिया था। वहीं, MK 54 लाइटवेट टॉरपीडो प्राथमिक एंटी-सबमरीन वारफेयर हथियार है।

अप्रैल के पहले दिन ही आई बड़ी खुशखबरी, सस्ता हो गाया LPG सिलेंडर, जानिए नए दाम

इंडियन नेवी मिलेंगे हथियार 

भारत अपने दुश्मन देशों से निपटने के लिए अमेरिका से एक बड़ी डील कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अमेरिका से तीस करोड़ अमेरिकी डॉलर (2700 करोड़ रुपये) का हथियार खरीदेगा। इस हथियार से भारत दुश्मन देशों के युद्धपोतों और पनडुब्बियों का आसानी से मुकाबला कर पाएगा। यह सभी हथियार इंडियन नेवी के लिए खरीदे जा रहे है।

MH 60 ‘Romeo’ की बढ़ेगी ताकत 

भारत इंडियन नेवी के मल्टी रोल हेलीकॉप्टर MH 60 ‘Romeo’ की ताकत बढ़ाने के लिए अमेरिका से लगभग तीन अरब रुपये के हथियार खरीद रहा है MH 60 ‘Romeo’ हेलीकॉप्टर फिलहाल भारत का मोस्ट एडवांस्ड मल्टी रोल हेलीकॉप्टर है इसे पिछले साल ही इंडियन नेवी के बेड़े में शामिल किया गया था। इस डील के बाद एमएच-60 रोमियो हेलिकॉप्टर को हेलफायर मिसाइल से लैस कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Donald Trump Arrest: मैनहट्टन कोर्ट में आज पेश होंगे डोनाल्ड ट्रंप, स्टॉर्मी डेनियल्स केस में होगी सुनवाई

Tags:

defence newsindia-us relationindian navy
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue