India News (इंडिया न्यूज), Indian Railways: इंडियन रेलवे आए दिन चर्चे में रहता है। अक्सर सोशल मीडिया पर इंडियन रेलवे के किस्से वायरल होते रहते हैं। ऐसा हीं एक किस्सा फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरु हो गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चूहा पेंट्री कार में यात्रियों के लिए तैयार किए गए भोजन को झूठा करता नजर आ रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई मैटर्स की ओर लिखा गया कि “देखें… यात्रियों को स्वच्छ और स्वादिष्ट भोजन प्रदान करने और गुणवत्ता नियंत्रण की निगरानी के लिए भारतीय रेलवे ने पैंट्री कारों के अंदर फूड टेस्टर्स के रुप में चुहों को नियुक्त किया है। 14 अक्टूबर 2023 को 11009 एलटीटी मडगांव एक्सप्रेस की पेंट्री कार के अंदर पायलट प्रोजेक्ट।”
Indian Railways
Do Watch…
To provide hygienic & tasty food to passengers & to monitor Quality Control #IndianRailways have appointed 🐭Food Tasters 🐀🐁inside Pantry Cars.
Pilot project inside Pantry Car of 11009 LTT Madgaon Express on 14th Oct 2023. pic.twitter.com/xM7m2330uS
— मुंबई Matters™👁️🗨️ (@mumbaimatterz) October 18, 2023
वहीं अगले यूजर ने लिखा कि “अब समय आ गया है कि जवाबदेही तय की जाए, सिर झुकाया जाए वरना यह चलता है रवैया चलता रहेगा, ऐसी गंभीर चूक के लिए संबंधित ठेकेदार और प्राधिकारी को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।” वहीं एक यूजर द्वारा यह तक कह दिया गया कि “मैं वास्तव में भविष्य में निजी कंपनियों द्वारा संचालित ट्रेनों को देखना चाहता हूं।”
शेयर किए गए पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आईआरसीटीसी ने कहा कि “मामले को गंभीरता से लिया गया है और उचित कार्रवाई की गई है। पेंट्री कार स्टाफ को पेंट्री कार में स्वच्छता और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया गया है। भारतीय रेलवे ने उत्तर दिया, “प्रभावी कीट और कृंतक नियंत्रण उपायों को सुनिश्चित करने के लिए संबंधितों को उचित सलाह दी गई है, जिन्हें सुनिश्चित किया जा रहा है।”
Also Read: