India News (इंडिया न्यूज़), Karnataka: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के पर खतरा मंडराने की खबर लगातार सुर्खियों में है। जहां एक बार फिर सियासी गलियारों में उलटफेर होने के दावे के बाद कर्नाटक की सियासत में जबरदस्त गर्माहट देखने को मिल रहा है। वहीं इन सब दावों के हीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि, उनकी सरकार स्थिर है और गिर नहीं सकती। जानकारी के लिए बता दें कि, भाजपा नेता ने दावा किया था कि डीके शिवकुमार की वजह से सिद्धारमैया की सरकार गिरेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि, भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के गिरने लो लेकर कहा था कि, Karnataka में कांग्रेस नीत सरकार महाराष्ट्र की तरह गिरेगी। कर्नाटक में कांग्रेस नीत सरकार को किसी बाहरी के बजाय अंदर से खतरा है और सरकार के गिरने के लिए ‘उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार एंड कंपनी। जिम्मेदार होगी। इसके साथ ही विधायक रमेश जारकीहोली ने परोक्ष तौर पर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के कदम से तुलना की।
वहीं रमेश जारकीहोली के इस दावे के बाद सीएम सिद्धारमैया ने जारकीहोली पर पलटवार करते हुए कहा कि,‘हमारी सरकार स्थिर है और सिर्फ इसलिए गिरना संभव नहीं है, क्योंकि भाजपा के एक नेता ने ऐसा कहा है.’ जारकीहोली ने कांग्रेस के इस आरोप को सोमवार को खारिज किया था कि 2019 में जनता दल सेक्युलर औऱ कांग्रेस गठबंधन सरकार को गिराने वाले एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं और सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों को रिश्वत की पेशकश कर रहे हैं।
Also Read: