Hindi News / Indianews / Know Th Pm Modi Program On Independence Day 2023

Independence Day 2023: तिरंगा फहराने में दो महिला अधिकारी करेंगी पीएम की सहायता, जानें लाल किले पर PM मोदी का पूरा कार्यक्रम

India News (इंडिया न्यूज़), Independence Day 2023, दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से हर साल की तरह तिरंगा फहराएंगे। इस साल स्वतंत्रता दिवस पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का समापन होगा आजादी का अमृत महोत्सव’ का आगाज प्रधानमंत्री ने 12 मार्च 2021 को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Independence Day 2023, दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से हर साल की तरह तिरंगा फहराएंगे। इस साल स्वतंत्रता दिवस पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का समापन होगा आजादी का अमृत महोत्सव’ का आगाज प्रधानमंत्री ने 12 मार्च 2021 को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से किया था। साल 2047 तक देश के एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भारत अमृतकाल में प्रवेश करेगा।

रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि राष्ट्रीय समर स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राजघाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा सहित 12 स्थानों पर सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहल को समर्पित ‘सेल्फी प्वाइंट’ बनाये गए हैं।

पानी रोकने पर पीएम शहबाज ने दी थी ‘एक्ट ऑफ वॉर’ की धमकी…जाने क्या होता है इसका मतलब, भारत पर कैसे पड़ेगा असर?

Independence Day 2023

रक्षा मंत्री करेंगे स्वागत

प्रधानमंत्री के ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दल में सेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के एक-एक अधिकारी और 25 कर्मी, नौसेना के एक अधिकारी और 24 कर्मी शामिल होंगे। भारतीय थल सेना इस साल के लिए समन्वय सेवा की भूमिका में है। ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ की कमान मेजर विकास सांगवान के हाथों में होगी। ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के बाद, प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़ेंगे, जहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी करेंगे।

‘राष्ट्रीय सलामी’ दी जाएगी

इसके बाद जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), दिल्ली क्षेत्र लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ प्रधानमंत्री को सलामी स्थल तक ले जाएंगे। वहां एक संयुक्त इंटर-सर्विसेज और दिल्ली पुलिस गार्ड प्रधानमंत्री को सलामी देंगे। पीएम के झंडा फहराए जाने के बाद, तिरंगे को ‘राष्ट्रीय सलामी’ दी जाएगी। सेना का बैंड राष्ट्रीय ध्वज फहराने और ‘राष्ट्रीय सलामी’ प्रस्तुत करने के दौरान राष्ट्रगान बजाएगा। बैंड का संचालन नायब सूबेदार जतिंदर सिंह करेंगे.

दो महिला अधिकारी करेंगी सहायता

मेजर निकिता नायर और मेजर जास्मीन कौर राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी। विशिष्ट 8711 फील्ड बैटरी (औपचारिक) के बहादुर बंदूकधारियों द्वारा 21 तोपों की सलामी के साथ, इस कार्यक्रम का समन्वय किया जाएगा. लेफ्टिनेंट कर्नल विकास कुमार सेरेमोनियल बैटरी की कमान संभालेंगे और नायब सूबेदार (एआईजी) अनूप सिंह गन पोजिशन ऑफिसर होंगे। जैसे ही प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, भारतीय वायु सेना के दो एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर मार्क-3 ध्रुव कार्यक्रम स्थल पर पुष्पवर्षा करेंगे।

यह भी पढ़े-

Tags:

15 augustAzadi Ka Amrit MahotsavHappy Independence DayIndependence dayIndependence Day 2023Independence Day CelebrationIndia newsMeri Mati Mera DeshPM Modipm modi speechRED FORTपीएम मोदीभारत समाचारलाल किलास्वतंत्रता दिवस
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue