संबंधित खबरें
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सुनील कुमार पाठक की पुस्तक 'लीगल फर्स्ट एड' का विमोचन
'लोगों को हमेशा राष्ट्र को पहले रखना चाहिए…' UCC पर उपराष्ट्रपति धनखड़ का बड़ा बयान, सुनकर विरोध करने वालों के उड़े होश
ठंड से राहत के बाद दिल्ली में कल बारिश होने के आसार, देश के अन्य राज्यों में जान लीजिए क्या है आज का मौसम?
Petrol-Diesel Latest Price:दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में जान ले क्या है आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत?
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
(दिल्ली) : बृजभूषण शरण सिंह… देश में पिछले तीन दिनों से यह नाम खूब सुर्ख़ियों में हैं। बता दें कि बृजभूषण भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष हैं और अब इन्हें इस पद से निष्कासित करने के लिए ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स मेडलिस्ट समेत कई रेसलर्स जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट जैसे नामी रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। इनमें सबसे बड़ा आरोप महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का है।
वृजभूषण सिंह को कुश्ती संघ पद से हटाने पर अड़े पहलवानों का जंतर-मंतर पर धरना जारी है। आम से लेकर खास तक हर कोई भारतीय पहलवानों के सपोर्ट में आता नजर आ रहा है। वहीं पहलवानों के आरोपों पर भारतीय ओलम्पिंक संघ ने जांच के लिए सात सदस्यों वाली कमिटी बनाई है। बहरहाल जानते है कौन है बृजभूषण सिंह जिनका विवादों से है चोली- दामन का रिश्ता।
बता दें, बृजभूषण शरण सिंह वर्तमान में यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं। वह 6 बार से लोकसभा सांसद हैं। वहीं बृजभूषण पिछले 11 साल से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बने बैठे हैं। वह खुद को ‘शक्तिशाली’ कहते हैं। यह आज से नहीं काफी पहले से उनके नाम के आगे जुड़ा हुआ है।
दरअसल, यूपी के गोंडा जिले के बिशनोहर गांव के रहने वाले बृजभूषण बचपन से ही कुश्ती के दांव-पेंच आजमाते रहे हैं। जवानी में उन्होंने अयोध्या के अखाड़ो में जमकर कुश्ती लड़ी। वह छात्र राजनीति में भी काफी सक्रिय थे। जब 1990 के दौर में राम मंदिर को लेकर आंदोलन हुआ तो उन्होंने एक उग्र हिंदु नेता की छवि हासिल की। इनका नाम बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में भी रहा है।
मालूम हो, राम मंदिर आंदोलन में सक्रियता ने ही उन्हें यूपी में लोकप्रिय बनाया और उन्हें भाजपा से टिकट भी मिली। वह 5 बार भाजपा के टिकट से सांसद चुने गए, हालांकि 2009 में वह समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव जीते थे। बृजभूषण के बेटे प्रतीक भूषण भी पिछले दो बार से गोंडा सदर से विधायक चुने जा रहे हैं। उनकी पत्नी केतकी देवी सिंह भई वर्तमान में गोंडा जिला पंचायत की अध्यक्ष है। कुल मिलाकर बृजभूषण पूरी तरह से एक बाहुबली छवि वाले नेता हैं।
बता दें, 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए भरे गए हलफनामे के मुताबिक बृजभूषण सिंह के खिलाफ डकैती, हत्या के प्रयास और दंगा समेत कुछ अन्य बड़े आरोप भी हैं। 90 के दशक में उनके खिलाफा टाडा (आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियों) के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। उन पर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों को शरण देने के आरोप भी लगे थे।
बृजभूषण ने पिछले साल रांची में एक इवेंट के दौरान एक युवा रेसलर को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया था। पहलवान यहां मंच पर आकर इवेंट में हिस्सा नहीं लेने देने की शिकायत दर्ज कर रहा था। इस दरम्यान बृजभूषण ने थप्पड़ मारकर पहलवान को भगा दिया था। जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.