Hindi News / Indianews / Lok Sabha Election Dates May Be Released In March Voting Expected In 7 Phases

Lok Sabha Election Dates: मार्च में जारी हो सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखें, 7 चरणों में वोटिंग की उम्मीद

India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election Dates: हर किसी के मन में यह सवाल बना हुआ है  कि 2024 का लोकसभा चुनाव कब होगा। फिलहाल यह सवाल अभी सवाल ही बना हुआ है। इस बीच यह भी उम्मीद जताई जा रही हैं कि ECI यानी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया मार्च के दूसरे हफ्ते में […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election Dates: हर किसी के मन में यह सवाल बना हुआ है  कि 2024 का लोकसभा चुनाव कब होगा। फिलहाल यह सवाल अभी सवाल ही बना हुआ है। इस बीच यह भी उम्मीद जताई जा रही हैं कि ECI यानी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया मार्च के दूसरे हफ्ते में तारीखों का ऐलान कर सकता है। कहा जा रहा है कि आयोग सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति जानना चाहता है। संभावना है कि अप्रैल-मई में चुनाव हो सकता हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, आयोग 9 मार्च के बाद तारीखों का ऐलान कर सकता है। फिलहाल चुनाव अधिकारी राज्यों का दौरा कर जानकारी जुटा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे में यह भी संकेत मिल रहे हैं कि 2024 का चुनावी कैलेंडर 2019 जैसा ही हो सकता है।

कैसा था 2019 चुनाव कार्यक्रम

बती दें कि, साल 2019 में 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हुए थे। आयोग ने 10 मार्च को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। उस दौरान चुनाव आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हुआ था। दूसरे चरण में 18 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान हुआ था। 23 अप्रैल को चौथे चरण में 29 अप्रैल को, पांचवा चरण 6 मई को, फिर 12 मई को और आखिरी चरण में 19 मई को मतदान था।

‘कब्र बनी रहेगी और जो कोई…’, औरंगजेब विवाद पर RSS नेता भैयाजी जोशी का बड़ा ऐलान, अब थमेगा बवाल!

Lok Sabha

आयोग ने 23 मई को नतीजों की घोषणा की थी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था। लोकसभा के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी हुए।

तैयारियों की समीक्षा करने बिहार पहुंचे सीईसी 

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को वहां पहुंचा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि सीईसी के साथ, चुनाव आयुक्त अरुण गोयल और धर्मेंद्र शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी राज्य पहुंचे और अगले दो दिनों तक यहां रहेंगे।

Tags:

eciIndia newslok sabha election 2024चुनाव आयोगलोकसभा चुनाव 2024
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue