Hindi News / Indianews / Lpg Gas Cylinder Prices Increased By 50 Rupees

गरीबों की कटी जेब! पेट्रोल-डीजल के बाद LPG गैस सिलेंडर हुआ महंगा, अब रोटी बनाने के लिए खर्च करने होंगे इतने रूपये

LPG Gas Price: केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), LPG Gas Price:देश के गरीबों पर एक बार भी भारी मार पड़ी है। पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी गैस की कीमत में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कीमत बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि हम आने वाले दिनों में इसकी समीक्षा करेंगे। आज ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में भी 2 रुपये की बढ़ोतरी की है। बता दें, एलपीजी गैस और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी।

सरकार ने क्या कहा?

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 8 अप्रैल 2025 यानी मंगलवार से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की जा रही है। यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और गैर उज्ज्वला यानी सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगी। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाते हैं ताकि उन्हें स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन यानी एलपीजी मिल सके।

‘वक्फ प्रॉपर्टी पर डाली नजर तो…’, बंगाल में हिंसा के बीच TMC सांसद का विवादित बयान, मचा राजनीतिक बवाल!

LPG Gas Price

इस योजना का लाभ ग्रामीण इलाकों की गरीब महिलाओं को दिया जाता है। अब नई कीमतों के अनुसार उज्ज्वला योजना और अन्य उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के लिए 50 रुपये अधिक चुकाने होंगे।

क्या कहा हरदीप सिंह पुरी ने?

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों के लिए गैस सिलेंडर की कीमत अब 500 रुपये से बढ़कर 550 रुपये हो जाएगी, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को अब 803 रुपये की जगह 853 रुपये चुकाने होंगे।

साइक्लोथॉन-2.0 16 अप्रैल को पहुंचेगी पानीपत, नशा मुक्ति का संदेश देने वाली पंचायतों का होगा सम्मान, साइक्लोथॉन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर करें क्लिक

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह फैसला स्थायी नहीं है और हर 2 से 3 हफ्ते में इसकी समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क का बोझ आम लोगों पर नहीं डाला जाएगा। यह बढ़ोतरी तेल कंपनियों को उन्हें गैस बेचने में हो रहे 43,000 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई के लिए की गई है।

Donald Trump और Elon Musk ने छीनी लाखों गरीबों की नौकरी! दिवालिया हो गईं ये कंपनियां, नाम सुनेंगे तो रह जाएंगे भौंचक्के

Tags:

LPG Gas Pricenew LPG gas price
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue