Hindi News / Indianews / Massive Farmer Protest In Chandigarh Protest Outside Police Station

Farmer Protest: विशेष राहत पैकेज की मांग को लेकर आज चंडीगढ़ में किसानों का धरना, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

India News (इंडिया न्यूज़), Farmer Protest, चंडीगढ़: संगरूर में लोंगोवाल पुलिस स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है क्योंकि किसान क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे सहित अपनी कई मांगों को लेकर यहां धरने पर बैठे हैं। भारतीय किसान एकता के तत्वावधान में किसान अपनी कई मांगों को लेकर संगरूर के लोंगोवाल […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Farmer Protest, चंडीगढ़: संगरूर में लोंगोवाल पुलिस स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है क्योंकि किसान क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे सहित अपनी कई मांगों को लेकर यहां धरने पर बैठे हैं। भारतीय किसान एकता के तत्वावधान में किसान अपनी कई मांगों को लेकर संगरूर के लोंगोवाल पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठे हैं।

  • विशेष राहत पैकेज का ऐलान
  • 50 हजार करोड़ की मांग
  • चंडीगढ़ में किसान का आज प्रर्दशन

एक किसान दिलबाग हरिगढ़ ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि किसानों को नुकसान हो रहा है। इसलिए, 16 किसान जत्थेबंदियों ने मांग की थी कि केंद्र सरकार राहत कोष के रूप में 50,000 करोड़ रुपये जारी करे, हमारी फसलें बर्बाद हो गई हैं। हमने यह भी मांग की थी कि केंद्र सरकार बनाए एमएसपी कानून, केरल के अनुरूप ताकि हमें लूटा न जाए।”

बार बार हार कर बौखला गए राहुल गांधी, अपनी ही पार्टी में ढूंढ निकाले चोर? कही ऐसी बात, लाल हो जाएंगी सोनिया गांधी की आंखें

संगरूर में धरना देते किसान.

भारी पुलिसबल तैनात

धरने पर संगरूर के एसपी पलविंदर सिंह कहते हैं कि उन्होंने कल ‘धरना’ दिया था। जब हमने उनसे बात की और उन्हें मुख्य राजमार्ग या टोल प्लाजा को अवरुद्ध न करने के लिए कहा, तो उन्होंने कहा कि वे यहां (पुलिस स्टेशन के पास) ‘धरना’ देंगे। अचानक, उन्होंने आगे बढ़ने की योजना बनाई जिस पर संबंधित SHO और DSP ने उनसे बात की और यहीं रहने को कहा…उन्होंने नहीं सुनी…हम उनसे बात करने के लिए तैयार हैं। हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया है। सुरक्षा उपाय के तौर पर…हमने 300-350 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है और नाकाबंदी भी की है।

बीते दिनों हुई झड़प

बीते 21 अगस्त को संगरूर में किसानों और पुलिस में झड़प हो गई थी। इसमें एक किसान की मौत हो गई, किसान का नाम प्रीतम सिंह था। वह संगरूर के मंडेर कला का रहने वाला था। जबकि पांच पुलिस वाले घायल हो गए थे। किसानों बर्बाद फसल के नुकसान के लिए केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग रहे है। आज किसानों की तरफ से चंडीगढ़ में एक प्रर्दशन बुलाया गया है।

यह भी पढ़े-

Tags:

Agriculture newsFarmers News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue