संबंधित खबरें
इस देश में भंग किया संसद, दुनिया भर में मचा हंगामा; 23 फरवरी को हाने वाला है कुछ बड़ा
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी से Manmohan Singh के लिए क्या मांग लिया ? सुन दंग रह गए लोग
'वह मेरे मित्र, दार्शनिक और…'सोनिया गांधी ने Manmohan Singh को याद करते हुए कही ये बात, भावुक हो गए लोग
खुल गया उस रात का काला राज! निकिता ने ऐसा क्या कहा था कि सुन टूट गया था अतुल, डिटेल जान पुलिस का भी ठनका माथा
संयोगों के शहंशाह मनमोहन सिंह ने बदला भारत
पिता की तरह गुणी हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां, कर चुकी हैं ऐसे बड़े-बड़े कारनामे, सुनकर नहीं होगा यकीन
India News (इंडिया न्यूज़), Farmer Protest, चंडीगढ़: संगरूर में लोंगोवाल पुलिस स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है क्योंकि किसान क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे सहित अपनी कई मांगों को लेकर यहां धरने पर बैठे हैं। भारतीय किसान एकता के तत्वावधान में किसान अपनी कई मांगों को लेकर संगरूर के लोंगोवाल पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठे हैं।
एक किसान दिलबाग हरिगढ़ ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि किसानों को नुकसान हो रहा है। इसलिए, 16 किसान जत्थेबंदियों ने मांग की थी कि केंद्र सरकार राहत कोष के रूप में 50,000 करोड़ रुपये जारी करे, हमारी फसलें बर्बाद हो गई हैं। हमने यह भी मांग की थी कि केंद्र सरकार बनाए एमएसपी कानून, केरल के अनुरूप ताकि हमें लूटा न जाए।”
#WATCH | Sangrur SP Palwinder Singh says, "They had staged a 'dharna' yesterday. When we spoke with them and told them not to block the main highway or toll plaza, they said that they will stage a 'dharna' here (near Police Station). Suddenly, they planned to move upon which… pic.twitter.com/w9gYd8b21J
— ANI (@ANI) August 22, 2023
धरने पर संगरूर के एसपी पलविंदर सिंह कहते हैं कि उन्होंने कल ‘धरना’ दिया था। जब हमने उनसे बात की और उन्हें मुख्य राजमार्ग या टोल प्लाजा को अवरुद्ध न करने के लिए कहा, तो उन्होंने कहा कि वे यहां (पुलिस स्टेशन के पास) ‘धरना’ देंगे। अचानक, उन्होंने आगे बढ़ने की योजना बनाई जिस पर संबंधित SHO और DSP ने उनसे बात की और यहीं रहने को कहा…उन्होंने नहीं सुनी…हम उनसे बात करने के लिए तैयार हैं। हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया है। सुरक्षा उपाय के तौर पर…हमने 300-350 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है और नाकाबंदी भी की है।
बीते 21 अगस्त को संगरूर में किसानों और पुलिस में झड़प हो गई थी। इसमें एक किसान की मौत हो गई, किसान का नाम प्रीतम सिंह था। वह संगरूर के मंडेर कला का रहने वाला था। जबकि पांच पुलिस वाले घायल हो गए थे। किसानों बर्बाद फसल के नुकसान के लिए केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग रहे है। आज किसानों की तरफ से चंडीगढ़ में एक प्रर्दशन बुलाया गया है।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.