India News (इंडिया न्यूज), Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड से जुड़ा एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह 3 मार्च की रात 11:49 बजे अपने दोस्त के साथ बाइक पर खाना लाता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके कुछ घंटे बाद ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और वे चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद हैं। इस बीच मुस्कान ने सरकारी वकील की मांग की है, क्योंकि उसके परिवार ने उसका साथ देने से इनकार कर दिया है।
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान और साहिल जेल में काफी तनाव में हैं। नशे की लत के कारण दोनों ठीक से खा-पी नहीं पा रहे हैं और न ही सो पा रहे हैं। दोनों काफी समय से नशे के आदी थे और अब जेल में नशा न मिलने के कारण उनमें नशे की लत के लक्षण दिखने लगे हैं। जेल प्रशासन ने डॉक्टरों से उनकी जांच कराई है और उनका इलाज किया जा रहा है। मुस्कान का कहना है कि उसके परिवार ने उसे नकार दिया है। वह अपना केस खुद नहीं लड़ पा रहा है, इसलिए उसे सरकारी वकील दिया जाए।
Saurabh Murder Case: खूनी इश्क का काला सच!
सौरभ का आखिरी वीडियो आया सामने | गली में दाखिल होते दिखा CCTV फुटेज | Video Viral |Meerut Murder Case#Meerut #MeerutMurderCase #SaurabhLastVideo #CCTVFootage #BreakingNews #CrimeNews #ViralVideo #UPNews #MurderMystery #TrendingNow #IndianNews #JusticeForMuskan pic.twitter.com/LvcwFEz6FU
— INH 24X7 (@inhnewsindia) March 23, 2025
गौरतलब है कि सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल घूमने के लिए हिमाचल चले गए थे। वे सौरभ के फोन से उसके परिवार को लगातार भ्रामक संदेश भेजते रहे। 18 मार्च को जब पुलिस ने जांच शुरू की तो यह चौंकाने वाला सच सामने आया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सौरभ और मुस्कान की शादी 2016 में हुई थी और उनकी एक छह साल की बेटी भी है। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि मुस्कान और साहिल 2019 में व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फिर से जुड़े, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह खौफनाक साजिश रची गई।
एक अच्छा पति होने की सजा देख लीजिए आप लोग,
पति को मारकर उसके टुकड़े करके ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल भर दिया!
सुना है नारी आगे बढ़ रही है,
लेकिन इतनी आगे बढ़ जाएगी ये तो सपने में भी नहीं सोचा किसी ने 😡😡#SaurabhRajput #MuskanRastogi #SahilShukla pic.twitter.com/FfrnQTMTrM— It’s Rahul (@chorameenaka) March 21, 2025