संबंधित खबरें
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
India News (इंडिया न्यूज़),MP Elections: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि मुझे पता चला है कि मध्य प्रदेश में एक मामा हैं, उस मामा ने अपने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है। आपसे कहना चाहता हूं कि आपका बेटा, भाई और चाचा आ गया है। आप मामा पर भरोसा मत करना, चाचा पर भरोसा करना। मैं आपके लिए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बनवाऊंगा और रोजगार के अवसर पैदा करूंगा।
#WATCH मुझे पता चला है कि मध्य प्रदेश में एक मामा हैं, उस मामा ने अपने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है। आपसे कहना चाहता हूं कि आपका बेटा, भाई और चाचा आ गया है। आप मामा पर भरोसा मत करना, चाचा पर भरोसा करना। मैं आपके लिए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बनवाऊंगा और रोजगार के अवसर पैदा… pic.twitter.com/strXeUpfXe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2023
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और पंजाब में भी। मध्य प्रदेश में बिजली केवल आम आदमी पार्टी देगी। दूसरी बात बिजली महंगी है? दिल्ली, पंजाब में बिजली का बिल 0 आता है। तीसरी बात पुराने गलत बिजली के बिल के लिए आप चक्कर काटते हो, नवंबर तक पुराने बिजली के बिल माफ़। 16 मार्च को पंजाब में हमारी सरकार बनी थी पंजाब में पुराने बिल माफ़ कर दिए।
2. मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूल को भी शानदार बनाएंगे
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली के सरकारी स्कूल मैंने शानदार बना दिए। सरकारी स्कूल में टीचर नहीं थे, दीवारें टूटी थीं। हमने शानदार स्कूल बना दिए। मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूल को भी शानदार बनाएंगे। आज दिल्ली के अंदर गरीब के बच्चे डॉक्टर इंजीनियर बन रहे हैं। सामान शिक्षा मिल रही है, यहां भी इंतजाम करेंगे।’
3. मध्य प्रदेश में भी मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल बनाएंगे
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में सबका इलाज मुफ्त है। आपकी सारी दवाई, इलाज फ्री, गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक। मध्य प्रदेश में भी मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल बनाएंगे। दवाई, इलाज सब फ्री करेंगे। फोर्टिस, मैक्स से भी शानदार हॉस्पिटल बनाएंगे।’
3.मध्य प्रदेश में भी रोज़गार देने की कोशिश करेंगे
आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली में 12 लाख रोज़गार पैदा किया गए हैं। मध्य प्रदेश में भी रोज़गार देने की कोशिश करेंगे और जब तक रोज़गार नहीं मिला तब तक 3000 रुपये महीना देंगे। सरकारी नौकरी के लिए पैसे देने पड़ते हैं? अब सब बंद कोई सिफारिश नहीं, रिश्वत नहीं, भर्ष्टाचार ख़त्म करेंगे।’
4.सबको फ्री तीर्थ यात्रा
अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में 73 हज़ार बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा करा चुका हूं। यहां भी सबको फ्री तीर्थ यात्रा कराएंगे।
5.शहादत पर परिजनों को एक करोड़ की सम्मान राशि
आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली और पंजाब के सैनिकों या पुलिस कर्मियों की शहादत पर परिजनों को एक करोड़ की सम्मान राशि देते हैं। यहां भी इसे लागू करेंगे।
6. कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे
आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे। पंजाब के 25 हज़ार कर्मियों और 12 हज़ार कच्चे टीचर्स को पक्का करेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ‘मुझसे मीडिया वाले पूछते हैं इतने काम कैसे करोगे? ये पुराने नेताओं ने जो पैसा भरा है, इनको जेल भेज के इनके पैसा निकलवाएंगे। आप सरकारी दफ्तर में जाते हो वहां रिश्वत देना पड़ता है। राशन कार्ड बनाने के लिए दफ्तर जाने की जरुआरत नहीं है। लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। नंबर जारी करेंगे, घर में आके काम पूरा होगा।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.