संबंधित खबरें
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 खालिस्तानी आतंकवादियों को किया ढेर, गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से किया था हमला
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण पर दिए गए बयान को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का ने अपमानजनक बताया। उन्होंने कहा, ”बिहार के मुख्यमंत्री का कल का बयान अपमानजनक था, हम इससे बेहद चिंतित हैं…जिस तरह से उन्होंने विधानसभा में बात की वह सामने विधानसभा में सी ग्रेड फिल्म के डायलॉग जैसा था.”
उन्होंने कहा कि महिलाओं की और सबसे बुरी बात यह थी कि उनके पीछे बैठे पुरुष हंस रहे थे। उनकी हरकतें और हावभाव लगभग एक भद्दे मजाक की तरह थे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के बयान हटाने की बात करते हुए कहा कि सबसे बुरी बात यह है कि अध्यक्ष ने उन्हें अभी तक नहीं हटाया है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष को इस पर विचार करना चाहिए उनके खिलाफ कदम उठाए जाने चाहिए, उनके बयानों को समाप्त किया जाना चाहिए।”
#WATCH | Delhi: On Bihar CM Nitish Kumar’s statement on population control, NCW’s Chairperson Rekha Sharma says, “Yesterday’s statement of Bihar CM was derogatory, we are deeply concerned with this…The way he spoke was like a C Grade movie dialogue in the Assembly in front of… pic.twitter.com/MddakkdygF
— ANI (@ANI) November 8, 2023
वहीं अपनी टिप्पणी पर अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने माफी मांगी है और कहा है कि “मैं माफी मांगता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं।”
बता दें कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नीतीश ने सदन में ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण में कमी नहीं आएगी, क्योंकि पुरुष जिम्मेदारी नहीं लेते हैं और महिलाएं अशिक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि पुरुष सब जिम्मेदारी नहीं लेगा इसलिए महिलाओं को बढ़ाने के लिए कई योजना लेकर आए हैं। लड़कियों को शिक्षित करने के लिए काम किया ताकि वो जागरूक हो जाएं।
नीतीश कुमार जब सदन में जनसंख्या नियंत्रण पर ज्ञान दे रहे थे, उस वक्त उनके पीछे बैठे मंत्री और विधायक मुस्कुरा रहे थे। हालांकि, जब उन्हें लगा कि नीतीश कुमार कंट्रोल खो दिए हैं, तो वो झेंप गए। जिस वक्त नीतीश कुमार सदन में बोल रहे थे, उस वक्त महिला विधायक भी मौजूद थीं। महिला विधायक इसपर नाराज दिखीं।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.