Hindi News / Indianews / Opposition On Delimitation Opposition Broke Down On Issue Of Delimitation All Discord Came To Fore From First Meeting Itself Bjp Leaders Jumped With Joy

परिसीमन के मुद्दे पर टूटकर बिखर गया विपक्ष, पहली बैठक से ही खुल गई सारी कलह, खुशी से उछल पड़े बीजेपी के नेता

Opposition On Delimitation: परिसीमन के मुद्दे पर विपक्ष एकजुट नजर नहीं आ रहा है। इस मुद्दे पर चेन्नई में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक बुलाई थी। इस बैठक में ओडिशा और पंजाब के अलावा दक्षिणी राज्यों के कांग्रेस नेताओं ने भी हिस्सा लिया था।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Opposition On Delimitation: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन परिसीमन के मुद्दे को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं और वह भाजपा सरकार को दक्षिण विरोधी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि अगर जनसंख्या के आधार पर परिसीमन किया गया तो दक्षिण को लोकसभा और विधानसभा दोनों के लिए भारी नुकसान होने वाला है। इस मुद्दे पर उन्होंने चेन्नई में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक बुलाई थी। इस बैठक में ओडिशा और पंजाब के अलावा दक्षिणी राज्यों के कांग्रेस नेताओं ने भी हिस्सा लिया था। हालांकि पहली ही बैठक में हिंदी पट्टी और महाराष्ट्र की पार्टियों ने खुद को अलग कर लिया। वहीं टीएमसी भी इस बैठक में शामिल नहीं हुई।

विपक्ष नहीं है एकजुट

ऐसे में इस बैठक से यह बात भी सामने आई है कि परिसीमन के मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट नहीं है। दक्षिण के राज्यों का कहना है कि अगर जनसंख्या के आधार पर परिसीमन किया गया तो उनकी सीटें कम हो जाएंगी। लोकसभा सीटों का परिसीमन 2026 की जनगणना के बाद होना है। इस बैठक में डीएमके ने उत्तर के विपक्षी दलों को नहीं बुलाया। इसमें सपा और राजद के अलावा कई दल भी मौजूद थे। इसके अलावा महाराष्ट्र से शिवसेना और एनसीपी को भी शामिल नहीं किया गया। बैठक में टीएमसी को बुलाया गया था, लेकिन टीएमसी ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया।

खुल गया मेरठ हत्याकांड का सबसे बड़ा राज, इस वजह से हत्यारिन मुस्कान ने की थी अपने पति की आत्मा, पूरा मामला जान चीख-चीखकर रोएगी सौरभ की आत्मा

Opposition On Delimitation (परिसीमन के मुद्दे पर विपक्ष में दिखा बिखराव)

‘कोई माई का लाल Tejashwi को मुख्यमंत्री बनने से…’ ठाठ अंदाज में फिर Lalu Yadav ने भरी हुंकार, सरेआम मंच पर दी ऐसी चेतावनी

इन राज्यों में बढ़ेंगी सीटें

अगर 1977 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो औसतन 10.11 लाख लोगों पर एक सांसद होता था। अब अगर परिसीमन होता है तो उत्तरी राज्यों और पश्चिम बंगाल में सीटें बढ़ेंगी। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की सीटें 42 से बढ़कर 66 हो सकती हैं। ऐसा तब होगा जब 15 लाख की आबादी को आधार माना जाएगा। वहीं अगर 20 लाख की आबादी के आधार पर परिसीमन होता है तो भी पश्चिम बंगाल में 50 सीटें होंगी। ऐसे में टीएमसी ने अभी तक इस मामले पर अपना रुख साफ नहीं किया है।

दूसरी तरफ खबरों की मानें तो समाजवादी पार्टी भी अभी इस मामले पर चर्चा नहीं करना चाहती है। समाजवादी पार्टी मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश की पार्टी है और आबादी के आधार पर उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सीटें जरूर बढ़ेंगी।

पाक सेना की सबसे बड़ी जीत, अफगान सीमा पर मचाया कत्लेयाम, आतंकियों की मौत का आंकड़ा जान उड़ जाएंगे होश

Tags:

Mamata Banerjeemk stalinOpposition On DelimitationRahul Gandhi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue