India News (इंडिया न्यूज़), Pawan Khera: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का 25 सितंबर को मध्यप्रदेश पहुंचे। जिसके बाद कांग्रेस नेता पीएम मोदी द्वारा दिए गए भाषण को लेकर लगातर तंज कस रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने 51 मिनट के भाषण में 44 बार कांग्रेस का नाम लिया है। जिसका मतलब साफ है कि इनके पास अपनी उपलब्धियों के बारे में बताने के लिए कुछ नहीं है।
साथ ही उन्होंने नोटबंदी जैसे सरकारी फैसलों की आलोचना करते हुए कहा कि डिजिटल पेमेंट बढ़ाने के लिए नोटबंदी करने की कोई जरुरत तो नहीं थी। पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस को महिला विरोधी बताने के बयान का पलटवार करते हुए खेड़ा ने कहा कि महिला आरक्षण बिल 1989 में राजीव गांधी द्वारा लाया गया था।
Pawan Khera
जिसे राज्यसभा में रोक दिया गया। रोकने वालों में कोई और नहीं बल्कि अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, राम जेठमलानी जैसे बीजेपी के नेता शामिल थें। खेड़ा ने महिलाओं के शक्तियों को बताते हुए कहा कि पीएम मोदी जब शाखा के चक्कर लगाते थें उसी समय देश की महिला पीएम इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे।
वहीं खेड़ा राष्ट्रपति को नए संसद में ना बुलाए जाने पर भी बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेत्रियों को नए संसद में बुलाया गया, लेकिन राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया गया, क्योंकि वो आदिवासी हैं। वहीं महिला पहलवानों का पक्ष रखते हुए कहा कि ये लोग आज तक बृजभूषण को निकाल नहीं पाए और महिला अधिकारों की बात करते हैं। आगे उन्होंने मध्य प्रदेश में बीजेपी की दूसरी सूची को लेकर कहा कि कुछ भी कर लें कोई अब फर्क नहीं पड़ने वाला है। चुनाव से पहले ही नतीजे आ चुके हैं।
Also Read: