होम / PM Modi Kerala Visit: लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण में पीएम मोदी, INDI गठबंधन पर बोला हमला

PM Modi Kerala Visit: लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण में पीएम मोदी, INDI गठबंधन पर बोला हमला

Shanu kumari • LAST UPDATED : January 3, 2024, 7:09 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Kerala Visit: देश में दो मुद्दों पर चर्चा है। पहला राम मंदिर और दुसरा 2024 का लोकसभा चुनाव। लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरु हो चुका है। इसी क्रम में आज (बुधवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के त्रिशूऱ में सभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है।त्रिशूर में PM नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी दिखी। वहीं प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आएं।

मोदी की गारंटी की चर्चा

इस दौरान पीएम मोदी ने महिला मतदाताओं को साधते हुए कहा कि “आजकल देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है। लेकिन मैं मानता हूं कि देश की नारी शक्ति विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि की सबसे बड़ी गारंटी है। दुर्भाग्य से आज़ादी के बाद कांग्रेस की सरकारों ने, LDF-UDF की सरकारों ने नारी शक्ति को कमजोर माना। लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देने वाला कानून वर्षों तक लटकाए रखा।

महान रानी वेलु नचियार की जन्मजयंती

उन्होंने आगे कहा कि “आज शिवगंगे की महान रानी वेलु नचियार की जन्मजयंती है। आज समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की भी जन्म जयंती है। नारी शक्ति का सामर्थ्य कितना बड़ा होता है, यह इन दोनों से सीखने को मिलता है। केरल की बेटियों ने भारत की आज़ादी, संस्कृति और संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

लेफ्ट और कांग्रेस का सत्ता का ढोंग

वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ”केरल में लंबे समय तक लेफ्ट और कांग्रेस सत्ता और विपक्ष का ढोंग रचते रहे हैं। ये सिर्फ नाम के लिए दो पार्टियां हैं। केरल में भ्रष्टाचार हो, क्राइम हो या परिवारवाद। ये दोनों सब कुछ मिलकर करते हैं। अब इंडी अलायंस बनाकर इन्होंने घोषणा कर दी है कि इनकी विचारधारा और नीतियों में कोई अंतर नहीं है।”

केरल में लूटने की स्वतंत्रता की चाहत

उन्होंने कहा कि ”देश में सड़क बन रही है। आधुनिक रेलवे स्टेशन और आधुनिक एयरपोर्ट बन रहे हैं। लेकिन इंडी गठबंधन की सरकार सिर्फ मोदी विरोध के कारण काम नहीं होने दे रही। इंडी गठबंधन केरल में लूटने की स्वतंत्रता चाहता है। गोल्ड की स्मगलिंग को लेकर खेल चलता है और किन दफ्तरों से चलता है। ये किसी से छुपा नहीं है। ये चाहते हैं कि केंद्र सरकार जो फंड देती है उसके बारे में पूछताछ नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि INDI गठबंधन को सिर्फ एक ही काम आता है। INDI गठबंधन हमारी आस्था पर चोट करता है। इन्होंने मंदिरों को, हमारे त्योहारों को भी लूट का माध्यम बना दिया है।

Also Read:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Hezbollah: हिजबुल्लाह की जवाबी कार्रवाई, इजरायल पर दागे ड्रोन और गाइडेड मिसाइलें -India News
Israel Hostage Footage: हमास ने जारी किया ‘जीवन प्रमाण’ फुटेज, गाजा में रखे दो बंधकों का है वीडियो -India News
Delhi Protests: आप-भाजपा ने अलग-अलग किया विरोध प्रदर्शन, एमसीडी चुनाव और केजरीवाल के इस्तीफे पर आए आमने-सामने -India News
Cambodia Explosion: कंबोडिया के सैन्य अड्डे पर बड़ा विस्फोट, पीएम हुन मानेट ने जताया दुख -India News
Mangalsutra: क्यों पहना जाता है मंगलसूत्र? कैसे शुरू हुई ये की परंपरा, जानें इसके पिछे की मान्यता- Indianews
Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगल में लगी भीषण आग, वायुसेना और सेना को बुझाने के लिए बुलाया गया -India News
Aaj Ka Panchang:​​ आज रविवार का दिन आपके लिए होगा खास, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय- Indianews
ADVERTISEMENT