संबंधित खबरें
महाकुंभ में आए IITian बाबा के झोले ने खोली उनकी सारी पोल-पट्टी…इस लड़की ने खंगोल डाला सारा थेला, फिर निकला…?
ऐसे ही IIT ग्रेजुएट नहीं बन गया बाबा, पिता ने किया ऐसा खुलासा,सुन कांप गई लोगों की रूह
आरजी कर 'हैवान' को सूली पर लटका कर ही मानेंगी CM Mamata, फैसले के खिलाफ उठाया ऐसा कदम, थर-थर कांपने लगा दोषी
Rahul Gandhi की जुबान से ये क्या निकल गया? दूधवाले की रोजी-रोटी पर पड़ी गंदी लात, अब कांग्रेस नेता को करना पड़ेगा कोर्ट-कचहरी
बेटे को हमेशा के लिए खोने के बाद पोते से भी दूर हुई अतुल सुभाष की मां, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से परिवार के पैरों तले खिसक गई जमीन
Petrol-Diesel Latest Price: क्या है आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत? मार्च 2024 के बाद से नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें कब मिलेगी राहत
India News(इंडिया न्यूज), PM Modi Oath Ceremony: आज का दिन न सिर्फ पीएम मोदी के लिए खास होने वाला है बल्कि बहुत से नेताओं की किस्मत भी यहीं से बदल सकती है। आपको बता दें कि आज पीएम मोदी शपथ लेंगे और उन्हीं के साथ कुछ नेता भी मंत्र पद की शपथ लेंगे जिसके लिए आज पीएम आवास पर बैठक भी बुलवाई गई है। इस बीच बहुत ले नेताओं को पीएएमओ द्वारा कॉल किए गए हैं। उनमें एक नाम अनुराग ठाकुर का भी शामिल है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि राजनीति में अनुराग9 ठाकुर का कैसा सफर रहा है।
अनुराग ठाकुर की राजनीतिक यात्रा रोचक रही है। खेल में रूचि रहने के बाद भी उन्होंने अपना करियर राजनीति में बनाया जो कि उन्हें और दिलचस्प बनाती है। उनके घर में शुरू से ही राजनीतिक वातावरण था इसलिए उन्हें राजनीति में आने के लिए आम लोगो की तरह कोई संघर्ष नहीं करना पड़ा है और वह कम आयु में ही बड़े बड़े पद पर आसीन हो चुके है। अनुराग ठाकुर पहली बार मई 2008 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर हमीरपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार ओ पी रत्न को डेढ़ लाख से अधिक मतों से पराजित किया था। उसके बाद वह अगले वर्ष 2009 के होने वाले आम चुनाव में भी जीत दर्ज की फिर तो वे लगातार तीसरी और चौथी बार भी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से जीतते आ रहे हैं।
युवाओं के बीच अधिक लोकप्रियता के कारण वह राजनीति में लगातार सफलता के नए आयाम छू रहे हैं। चूँकि उन्होंने बचपन में राजनीति को बहुत पास से देखी है इसलिए उनमे राजनीति के दांव पेंच की समझ कम आयु में ही आ गई है और वह केंद्रीय नेतृत्व के विश्वास को भी जितने में सफल रहें है। अब यही कारण है कि उन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद से सुशोभित भी किया गया। आपको बता दें कि वर्ष 2016 में श्री ठाकुर को टेरिटोरियल आर्मी में 124 सिख रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट के पद पर नियमित अधिकारी नियुक्त किया गया था। उस पद को धारण करने श्री ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के पहले एमपी बने। इसके अलावा उन्हें 2021 में कैप्टन के रैंक पर प्रोमोशन भी दिया गया।
अनुराग ठाकुर को 2019 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा वर्ष 2019 में ही श्री ठाकुर को सामाजिक कल्याण, विशेष रूप से हेल्थकेयर, शिक्षा और खेलो के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘चैम्पियन ऑफ़ चेंज 2019 ‘ पुरस्कार दिया गया। वर्तमान में अनुराग ठाकुर केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय सूचना और प्रसारण व खेल मंत्री है। इससे पहले वह वित्त और कॉर्पोरेट राज्य मंत्री भी रह चुके है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.