Hindi News / Indianews / Pm Modi Pm Modi Participated In Vibrant Gujarat Program Said This On Godhra Incident

Vibrant Gujarat Summit: वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया गोधरा कांड को याद, कांग्रेस पर भी बोला हमला

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने गुजरात को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था आज […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने गुजरात को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था आज वह इतना विशाल वट-वृक्ष बन गया है। पीएम ने कहा कि बरसों पहले मैंने कहा था कि वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन भर नहीं है बल्कि इससे बढ़ कर बॉन्डिंग का आयोजन है। यह बॉन्ड मेरे और गुजरात के सात करोड़ नागरिकों और उनके सामर्थ्य के साथ जुड़ा हुआ है।

पीएम ने स्वामी विवेकानंद को किया याद

पीएम मोदी ने इस दौरान स्वामी विवेकानंद की बात को याद करते हुए कहा कि हर काम को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है, पहले लोग इसका उपहास उड़ातें है, फिर विरोध करते हैं, बाद में उसे स्वीकार कर लेते हैं। पीएम ने कहा कि 2001 में आए भीषण भूकंप से भी पहले गुजरात लंबे समय तक अकाल की स्थिति से जूझ रहा था। भूकंप से लाखों लोग प्रभावित हुए।

Mamata Banerjee ने करवा दी अपने ही देश की बेइज्जती? विदेशी मीडिया के सामने कह दी इतनी बड़ी बात

PM Modi

गुजरात के गोधरा कांड को भी किया याद 

पीएम ने आज संबोधन के दौरान 2002 में हुई गोधरा ट्रेन हादसे को भी याद किया। उन्होंने कहा कि  इस बीच एक और घटना घटी गोधरा की हृदयविदारक घटना हुई और उसके बाद गुजरात हिंसा की आग में जल उठा था। उन्होंने कहा कि जो लोग एजेंडा लेकर चलते थे वे उस समय भी घटनाओं का अपने तरीके से आंकलन करने में जुटे हुए थे।

कहा गया कि गुजरात से युवा, व्यापारी, उद्योग सब पलायन कर जाएंगे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, “कहा गया कि गुजरात से युवा, व्यापारी, उद्योग सब पलायन कर जाएंगे। दुनिया में गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई। कहा गया गुजरात कभी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा। उस संकट में मैंने संकल्प लिया कि चाहे परिस्थितियां जैसी भी हो गुजरात को इससे बाहर निकालकर रहूंगा।”

यह भी पढ़ेंः- 

Tags:

GujaratNarendra ModiPM ModiPM Modi Gujarat VisitPM Modi in GujaratVibrant Gujarat Summitगुजरातनरेंद्र मोदीपीएम मोदी
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue