Hindi News / Indianews / Pm Modi Telangana Visit Pm Modi On Telangana Tour Attacked The Opposition

PM Modi Telangana Visit: तेलंगाना में पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, कहा-'घमंडिया' गठबंधन ने…

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Telangana Visit: इस साल के अंत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। वहीं अगले साल (2024) में लोकसभा चुनाव होना है। जिसकी तैयारी में सारी पार्टियां जुट गई है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (3 अक्टूबर) तेलंगाना के निजामाबाद पहुंचे। इस मौके पर पीएम मोदी ने निज़ामाबाद […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Telangana Visit: इस साल के अंत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। वहीं अगले साल (2024) में लोकसभा चुनाव होना है। जिसकी तैयारी में सारी पार्टियां जुट गई है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (3 अक्टूबर) तेलंगाना के निजामाबाद पहुंचे। इस मौके पर पीएम मोदी ने निज़ामाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। वहीं अपने संबोधन के दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस पर हमला किया है।

  • कांग्रेस को सता रही सत्ता की भूख
  • दक्षिण भारत के साथ घोर अन्याय करने वाली सोच

INDI गठबंधन इसे 30 साल तक रोका

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमल करते हुए कहा कि “कुछ दिन पहले संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हो गया है। कांग्रेस और उसके INDI गठबंधन 30 साल से उसे रोक कर बैठे थे। उनको किसी की परवाह नहीं थी…लेकिन इस बार सारे घमंडिया लोगों को संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम का मजबूरी से समर्थन करना पड़ा”। साथ ही उन्होंने तेलंगाना को लेकर सफाई देते हुए कहा कि “तेलंगाना वो राज्य है जिसने देश के विकास में हमेशा अपना योगदान दिया है। तेलंगाना में चारों तरफ टैलेंट ही टेलैंट है। केंद्र सरकार में रहते हुए हम तेलंगाना के लिए जितना कर सकते हैं, वो हम लगातार कर रहे हैं”

Mamata Banerjee ने करवा दी अपने ही देश की बेइज्जती? विदेशी मीडिया के सामने कह दी इतनी बड़ी बात

PM Modi

राहुल गांधी के बयान पर तंज

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ”कांग्रेस ने सत्ता भूख के और सत्ता हथियाने के लिए एक नई भाषा बोलना शुरू किया है। आज कल क्या कह रहे हैं जितनी आबादी उतना हक। मैं जरा पूछना चाहता हूं कि जिन्होंने ये वाक्य लिखकर दिया है। उसने सोचा है क्या जब तुम कह रहे हो तो कांग्रेस की मूलभूत नीतियों पर ही सवाल खड़ी कर रहे हो।” उन्होंने आगे कहा, ” जब आप कहते हैं जितनी आबादी उतना हक। इसका मतलब ये हुआ कि अब कांग्रेस घोषणा करें कि क्या वो अल्पसंख्यकों के विरोधी हैं? कांग्रेस साफ करें कि आप दक्षिण भारत के विरोधी हैं? मैं सिद्ध करता हूं कि उनकी ये सोच दक्षिण भारत के साथ घोर अन्याय करने वाली सोच है। ये नई सोच अल्पसंख्यकों की पीठ में छुरा भोंकने वाली सोच है?”

केसीआर पर हमला (PM Modi Telangana Visit)

वहीं उन्होंने केसीआर पर हमला करते हुए कहा कि “जब हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें जीतीं तो केसीआर को समर्थन की जरूरत पड़ी। इस चुनाव से पहले वे एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने आते थे लेकिन बाद में अचानक उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया। हैदराबाद नगर निगम चुनाव के बाद केसीआर मुझसे दिल्ली में मिलने आए और कहा कि वे एनडीए में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने मुझसे उन्हें समर्थन देने के लिए कहा। मैंने केसीआर को कहा कि आपके कारनामे ऐसे हैं कि मोदी आपके साथ नहीं जुड़ सकता है।

Also Read:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue