होम / UPSC 2023 Topper: जानें कौन है यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ?-IndiaNews

UPSC 2023 Topper: जानें कौन है यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ?-IndiaNews

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : April 16, 2024, 3:41 pm IST

India News(इंडिया न्यूज),UPSC 2023 Topper: देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यह रिजल्ट संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की गई है। राजधानी लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में टॉप किया है।

  • 2017 से शुरू की थी सिविल परीक्षा की तैयारी 
  • 2021 में उनकी 485 रैंक आई थी
  • श्रीवास्तव ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई सिटी मोंटेसरी स्कूल, अलीगंज से की है

दूसरे स्थान पर हैं अनिमेष प्रधान और डोनुरु अनन्या रेड्डी

वहीं, अनिमेष प्रधान और डोनुरु अनन्या रेड्डी को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला है. यूपीएससी की इन परीक्षाओं में कुल 180 उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लिए चुने गए हैं। वहीं, 200 उम्मीदवार इंडियन पुलिस सर्विस यानी आईपीएस के लिए चुने गए हैं। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए 37 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इन परीक्षाओं के माध्यम से 613 उम्मीदवारों का चयन केंद्र सरकार के विभिन्न ग्रेड ए पदों पर हुआ है। 113 उम्मीदवार ग्रेड बी पद के लिए चुने गए हैं।

कौन है आदित्य श्रीवास्तव ?

आदित्य श्रीवास्तव ने अक्टूबर 2017 से सिविल परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। 2021 में उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम दिया था, जिसमें उनकी 485 रैंक आई थी. लेकिन 2023 में उन्होंने UPSC सिविल सेवा में देश में टॉप किया है।आदित्य श्रीवास्तव ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई सिटी मोंटेसरी स्कूल, अलीगंज से की है।

SRH ने खड़ा किया IPL का सबसे बड़ा टोटल, यहां देखें टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर

टॉपर की लिस्ट 

इस परीक्षा में नंबर 1 पर आदित्य श्रीवास्तव, नंबर दो पर अनिमेष प्रधान का नाम है। जारी की गई लिस्ट में टॉप 10 कुछ इस तरह नजर आ रहे हैं।

  1. आदित्य श्रीवास्तव
  2. अनिमेष प्रधान
  3. डोनुरु अनन्या रेड्डी
  4. पी के सिद्धार्थ रामकुमार
  5. रुहानी
  6. सृष्टि डबास
  7. अनमोल राठौड़
  8. आशीष कुमार
  9. नौशीन
  10. ऐश्वर्यम प्रजापति
  11. कुश मोटवानी
  12. अनिकेत शांडिल्य
  13. मेधा आनंद
  14. शौर्य अरोड़ा
  15. कुणाल रस्तोगी
  16. अयान जैन
  17. स्वाति शर्मा
  18. वर्धा खान
  19. शिवम कुमार
  20. आकाश वर्मा

RCB vs SRH के मुकाबले में क्यों बाहर बैठे थे Maxwell, ऑलराउंडर ने किया बड़ा खुलासा

यहां चेक करें रिजल्ट

सिविल सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट जारी हो गए हैं और इसमें सफल घोषित किए गए सभी उम्मीदवारों की सूची UPSC की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर देख सकते हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Soviet-era Combat: अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम, रूस के सहयोगी से खरीदे 81 सोवियत काल के लड़ाकू विमान -India News
Vastu Tips for Plants: भूल कर भी घर में न लगाएं ये पौधे, उठानी पड़ सकती है आपको हानि- Indianews
Tecno Pova 6 Pro 5G: 6000mAh बैटरी के साथ 70W की चार्जिंग, 16GB रैम, इतने सस्ते फोन में मिल रहे ये शानदार फीचर्स- Indianews
Vastu Tips: आपके भी घर के दरवाजे पर लगी है भगवान की फोटो, तो जान लें इसका क्या पड़ेगा प्रभाव-Indianews
UK Couple: यूके के कपल ने छोड़ी नौकरी, बच्चों के साथ करोड़ों की यॉट पर रहने के लिए किया फैसला -India News
Narzo 70x 5GRealme: रियली के इस फोन पर हो जाएंगे फिदा, कीमत मात्र 10,999 रुपये- Indianews
 Maruti Swift LXI: ऐसे कराएं मारुति स्विफ्ट कार फाइनैंस, आएगी इतनी EMI, देखें जरूरी जानकारी- Indianews
ADVERTISEMENT