होम / Punjab News: लहरागागा में सीवरेज की गैस चढ़ने से एक सफाई कर्मचारी की मौत, संगरूर जाखल सड़क को किया प्रदर्शनकारियों ने बंद

Punjab News: लहरागागा में सीवरेज की गैस चढ़ने से एक सफाई कर्मचारी की मौत, संगरूर जाखल सड़क को किया प्रदर्शनकारियों ने बंद

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : July 29, 2023, 4:50 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़),Ravindra Jolly,Punjab News: पंजाब के लहरागागा में सीवरेज की सफाई करते हुए जहरीली गैस चढ़ने के कारण कल एक सफाई कर्मी की मौत हुई थी, दो लोग गंभीर तौर पर बीमार  हुए उनका ईलाज चल रहा है। पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में इलाज पर मृतक सफाई कर्मी सुखविंदर सिंह उर्फ हैप्पी के परिवार और सफाई कर्मचारी यूनियन की तरफ से कल से ही नगर कौशल लहरागागा के दफ्तर के आगे प्रदर्शन किया जा रहा है, और अब संगरूर जाखड़ रोड को बंद कर वहां पर प्रदर्शन किया जा रहा है।

मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग

जिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है उन पर कार्रवाई पीड़ित परिवार के लिए 5000000 का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग करते हुए प्रदर्शन जारी है और आज इसी प्रदर्शन का रोष व्यक्त करते हुए पूरा लहरागागा शहर बंद किया गया।

लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहीए

प्रदर्शनकारियों ने इल्जाम लगाते हुए कहा कि लहरागागा में कोई सीवरमैन है ही नहीं कच्चे सफाई कर्मचारियों से सीवरेज साफ करवाए जाते हैं और उनकी जान को जोखिम में डालकर यह काम करवाया जाता है जब तक पीड़ित परिवार के पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिलेगा और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा

परदर्शकारी

वहीं परदर्शन वाली जगह पर पहुंचे बीजेपी नेता अरविंद खन्ना और एसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि यह जो हादसा हुआ है  वो बहुत गलत हुआ है सफाई कर्मचारी की मौत हुई है और दो  लोगो का अभी भी इलाज चल रहा हैं, इसमें जो इनकी मांगे हैं वो जल्दी पूरी करनी चाहिए। लापरवाही करने वाले अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही भी होने चाहिए, ताकी आगे से ऐसा काम ना हो पाए, उन्होंने कहा कि मेरी डिप्टी कमिश्नर से बात हुई है और उनसे मैंने कहा है जल्दी इस मामले को निपटा लेना चाहिए।

प्रशासन की इस तरफ नजर नहीं है

बीजेपी नेता अरविंद खन्ना व पूर्व अध्यक्ष एससीपीसी गोविंद सिंह लोंगवाल बोले ऐसे हादसे होते ही क्यों है क्यों प्रशासन की इस तरफ नजर नहीं है, क्यों बिना किसी सुरक्षा के 1 सफाई कर्मचारी को सीवरेज के अंदर जाने दिया जाता है। जहां पर जाकर खतरा ही खतरा है और कई ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं इन सभी सवालों को लेकर हमने सीवरेज विभाग के जिला अफसर एसएस ढिल्लो के साथ जब बातचीत की तो उन्होंने कहा की सीवरेज की सफाई करने के लिए हम किसी सफाई कर्मचारी को अंदर जाने ही नहीं देते मशीन के साथ सफाई की जाती है और सीवरेज सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा के मद्देनजर हर सहूलत प्रदान की जाती है।

Also Read:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Sino-Tibet Conflict: चीन-तिब्बत संघर्ष पर पेंपा त्सेरिंग का बयान, कहा- ये समाधान पारस्परिक रूप से लाभकारी होगा-Indianews
रामायण के सेट पर Ranbir Kapoor को लाडली Raha की आती है याद, वैन में जाकर वीडियो कॉल पर करते हैं बात -Indianews
बेटी को पार्टियों के लिए बाहर ले जाना चाहते थे Shah Rukh, बॉयफ्रेंड को लेकर कही ये बात-Indianews
Rajasthan Kota: कोटा में नहीं थम आत्महत्या का सिलसिला, एक और छात्र ने लगाई फांसी-Indianews
Baton Baton Mein: मोदी की कमजोर नब्ज मुझे पता है.., जानें कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने खास बातचीत में और क्या कुछ कहा- indianews
Heeramandi Azadi Song Out: रिलीज हुआ हीरामंडी का गाना आजादी, सोनाक्षी-मनीषा की आजादी की लड़ाई खड़े कर देगी रोंगेटे -Indianews
अनिल कपूर के साथ काम करना चाहती थी Upasana Singh, डायरेक्टर ने रखी दी ये शर्त -Indianews
ADVERTISEMENT