ADVERTISEMENT
होम / देश / UP News: राहुल गांधी बोले- टी-शर्ट पर सवाल नहीं, किसान और मजदूर का सर्दियों में बिना गर्म कपड़ों के घूमना असली मुद्दा

UP News: राहुल गांधी बोले- टी-शर्ट पर सवाल नहीं, किसान और मजदूर का सर्दियों में बिना गर्म कपड़ों के घूमना असली मुद्दा

BY: Abhinav Tripathi • LAST UPDATED : January 5, 2023, 12:15 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

UP News: राहुल गांधी बोले- टी-शर्ट पर सवाल नहीं, किसान और मजदूर का सर्दियों में बिना गर्म कपड़ों के घूमना असली मुद्दा

इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. भारत जोड़ो यात्रा देश के तमाम हिस्सों से होते हुए यूपी पहुंची हैं. उत्तर प्रदेश में इस यात्रा का अखिरी दिन है. ऐसे में बुधवार को राहुल गांधी ने लोगो को संबोधित किया केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मेरी टी-शर्ट पर सवाल असली मुद्दा नहीं है, लेकिन भारत के बच्चे, किसान और मजदूर, सर्दियों में बिना गर्म कपड़ों के घूमना असली मुद्दा है. उन्होंने अपने टी शर्ट को लेकर चल रही चर्चा को लेकर ये बाते कहीं.

टी शर्ट विवाद पर कही ये बात

राहुल ने आगे कहा कि मैं (भारत जोड़ो) यात्रा में टी-शर्ट पहनकर चलता हूं, यात्रा में मेरे साथ गरीब किसान मजदूरों के कई बच्चे फटे कपड़े पहनकर चलते हैं. लेकिन मीडिया यह नहीं पूछता कि सर्दी के मौसम में गरीब किसानों और मजदूरों के बच्चे बिना स्वेटर/जैकेट के क्यों चल रहे हैं. रोजगार को लेकर भी कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया.

राहुल गांधी ने कहा कि पहले युवा 15 साल सेना में नौकरी करते थे और पेंशन पाते थे लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने सोचा कि पेंशन को अलग रखा जाए, 6 महीने ट्रेन्ड करें, बंदूक पकड़ें, 4 साल रहें, फिर आपको बाहर निकाल दिया जाए जिसके बाद आप बेरोजगार हो जाएंगे.इसके बाद जब युवा सड़कों पर उतरे तो मोदी जी ने कहा कि अगर आपकी (विरोध के दौरान) फोटो खींची गई तो आपको सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी. युवाओं, किसानों और मजदूरों को डराना ही भाजपा की नीति है.

Image

यूपी में यात्रा का आखिरी दिन

आपको बता दें के यूपी में भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. कुल दिन दिवसय यात्रा का आज आखिरी दिन है. बुधवार की देर बागपत में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ये सारी बातें कहीं. गौर हो कि आज ये यात्रा यूपी से निकल कर हरियाणा में दाखिल होगी. यात्रा ने अभी तक करीब 3000 किमी की यात्रा तय कर ली है. कन्याकुमारी से निकली ये यात्रा जम्मू खश्मीर में खत्म होगी.

येेेेेे भी पढ़ें- Rishabh Pant Accident: किंग खान ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना की, बोले ‘वह एक योद्धा है’

Tags:

Bharat Jodo YatraHindi NewsIndia newslatest newsRahul Gandhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT