Hindi News / Indianews / Rahul Gandhi Attack On Narendra Modi Cabinet Nda Hd Kumarswamy Jp Nadda India News

Modi 3.0: NDA मंत्रालय बना परिवार मंडल…, राहुल गांधी का पीएम मोदी पर कटाक्ष

India News(इंडिया न्यूज),Modi 3.0: राहुल गांधी ने मोदी 3.0 के नए मंत्रिमंडल को एनडीए का परिवार मंडल बताया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उन मंत्रियों के नाम हैं, जिनके पिता या परिवार के अन्य सदस्य पहले राजनीति में रहे हैं। इनमें कई ऐसे नेता हैं, जिनके पिता […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Modi 3.0: राहुल गांधी ने मोदी 3.0 के नए मंत्रिमंडल को एनडीए का परिवार मंडल बताया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उन मंत्रियों के नाम हैं, जिनके पिता या परिवार के अन्य सदस्य पहले राजनीति में रहे हैं। इनमें कई ऐसे नेता हैं, जिनके पिता पीएम और सीएम रह चुके हैं।

मोदी के तीसरे कार्यकाल में मंत्री बनाए गए नेताओं को सोमवार देर शाम विभागों का बंटवारा कर दिया गया। मंगलवार को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस मंत्रिमंडल को एनडीए का परिवार मंडल बताया। नेताओं के नामों का पोस्टर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला भी बोला है।

Mamata Banerjee ने करवा दी अपने ही देश की बेइज्जती? विदेशी मीडिया के सामने कह दी इतनी बड़ी बात

rahul gandhi

राहुल गांधी ने क्या लिखा

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें 20 नेताओं के नाम हैं, जिसमें बीजेपी के साथ-साथ सहयोगी दलों के नेताओं के नाम भी शामिल हैं। पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा है कि पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और त्याग की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले लोग सत्ता की इच्छा को अपने सरकारी परिवार में बांट रहे हैं। राहुल गांधी ने आगे लिखा है कि नरेंद्र मोदी इसे कथनी और करनी का अंतर कहते हैं।

पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को भाई-भतीजावाद कहने वाले अब सत्ता की चाहत अपने सरकारी परिवार को बांट रहे हैं।

Lok Sbha Election: खुश होने वाले परिणाम नहीं है कांग्रेस के लिए, इस बेल्ट में स्थिति चिंताजनक

पोस्टर में इन नेताओं के नाम

1- एचडी कुमारस्वामी पुत्र एचडी देवेगौड़ा (पूर्व प्रधानमंत्री)

2- ज्योतिरादित्य सिंधिया पुत्र माधव राव सिंधिया (पूर्व केंद्रीय मंत्री)

3- किरण रिजिजू पुत्र रिनचिन खारू (पूर्व प्रोटेम स्पीकर)

4- रक्षा खडसे पुत्रवधू एकनाथ खडसे (पूर्व मंत्री)

5- जयंत चौधरी पौत्र चौधरी चरण सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री)

6- चिराग पासवान पुत्र रामविलास पासवान (पूर्व केंद्रीय मंत्री)

7- जेपी नड्डा दामाद जयश्री बनर्जी (पूर्व सांसद एवं मंत्री)

8- रामनाथ ठाकुर पुत्र कर्पूरी ठाकुर, (पूर्व सीएम)

9- राम मोहन नायडू पुत्र येरेन नायडू (पूर्व केंद्रीय मंत्री)

10- जितिन प्रसाद पुत्र जितेंद्र प्रसाद (पूर्व सांसद)

11- राव इंद्रजीत सिंह पुत्र राव बीरेंद्र सिंह (पूर्व सीएम)

12- पीयूष गोयल पुत्र वेद प्रकाश गोयल (पूर्व केंद्रीय मंत्री)

13- कीर्ति वर्धन सिंह पुत्र महाराज आनंद सिंह (पूर्व मंत्री)

14- रवनीत सिंह बिट्टू पुत्र बेअंत सिंह (पूर्व सीएम)

15- धर्मेंद्र प्रधान पुत्र देबेंद्र प्रधान (पूर्व केंद्रीय मंत्री)

16- अनुप्रिया पटेल पुत्र सोने लाल पटेल (अपना दल के संस्थापक)

17- कमलेश पासवान पुत्र ओम प्रकाश पासवान (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी)

18- शांतनु ठाकुर पुत्र मंजुल ठाकुर (पूर्व मंत्री)

19- वीरेंद्र कुमार खटीक के सगे भाई गौरी शंकर (पूर्व मंत्री)

20- अन्नपूर्णा देवी पत्नी रमेश प्रसाद यादव (पूर्व विधायक)

रायबरेली में राहुल गांधी की आभार सभा

राहुल गांधी आज रायबरेली में आभार सभा कर रहे हैं, माना जा रहा है कि इसमें वह रायबरेली और वायनाड में से एक सीट छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। इस सभा में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी हिस्सा ले रही हैं। सभा से पहले अमेठी के सांसद केएल शर्मा ने कहा है कि यहां की जनता चाहती है कि राहुल गांधी रायबरेली से ही सांसद रहें। इसके अलावा उन्होंने अपनी निजी इच्छा भी जताई है कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बनें।

Heat Wave: दिल्ली में 14 जून तक लू चलने की चेतावनी, अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना

Tags:

India newsJP NaddaModi 3.0Narendra ModiNarendra Modi Cabinetइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue