India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा ने अशोक गहलोत की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 2020 में तत्कालीन डिप्टी सीएम सचिन पायलट के विद्रोह से पहले और उसके दौरान पायलट की गतिविधियों और फोन को गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा ‘ट्रैक’ किया गया था।
वहीं उनके इस आरोप के बाद कांग्रेस नेता गहलोत और पायलट या उनके सहयोगियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि लोकेश शर्मा को राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया गया। जिसे देखते हुए वो राजस्थान चुनाव में पार्टी की हार के लिए गहलोत पर निशाना साध रहे हैं।
Rajasthan News
लोकेश शर्मा ने कहा कि अगर पिछले साल सितंबर की घटनाएं नहीं हुई होतीं, जब गहलोत के वफादारों ने विधायक दल की बैठक नहीं होने दी और कांग्रेस पर्यवेक्षक जिस एजेंडे के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि उसे पूरा कर दिया होता तो राजस्थान में तस्वीर कुछ और होती। कांग्रेस नेतृत्व नेतृत्व परिवर्तन कर पायलट को मुख्यमंत्री बनाना चाहता था। उन्होंने कहा कि गहलोत और पायलट के बीच मतभेदों ने पार्टी की संभावनाओं को ‘नुकसान’ पहुंचाया है।
यह भी पढ़ें:-