होम / Rajouri Encounter: सेना ने लिया बदला, राजौरी में मार गिराया लश्कर का आतंकी

Rajouri Encounter: सेना ने लिया बदला, राजौरी में मार गिराया लश्कर का आतंकी

Mudit Goswami • LAST UPDATED : November 23, 2023, 2:20 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। यहां सुबह एक बार फिर से एनकाउंटर पाकिस्तान के एक आतंकी को मारा गिराया। आतंकी की पहचान कारी के नाम से हुई है। ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के टॉप आतंकियों में से एक था।

बता दें कि राजौरी के कालाकोट के जंगलों में चल रहे एनकाउंटर में 2 अफसरों समेत 4 सैनिक शहीद हो चुके हैं। खबरों के अनुसार, पाकिस्तान के रहने वाले आतंकी कारी को लश्कर के सरगनाओं ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की नई लहर पैदा करने के लिए भेजा था।

प्रशिक्षित स्नाइपर था आतंकी

इस बात की जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर में तैनात डिफेंस पीआरओ ने कहा, “वह एक प्रशिक्षित स्नाइपर भी था। इससे समझा जा सकता है कि सुरक्षा बलों को कितने बड़े आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली है। उसे पाकिस्तान और अफगानिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी। लश्कर-ए-तैयबा में भी वह सीनियर कमांडरों में शामिल था।”

उन्होंने बताया कि वह बीते एक साल से राजौरी पुंछ इलाके में आतंकवाद फैलाने में जुटा था। माना जाता है कि डांगरी और कांडी में हुए आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड वही था। यह एनकाउंटर तब शुरू हुआ है, जब सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से एक खुफिया इनपुट के बाद ऑपरेशन शुरू किया था।”

बता दें कि इसी साल जनवरी में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के डांगरी गांव में हुए आतंकी हमले में सात नागरिकों की मौत हो गई थी। आतंकी के बारे में बताया जाता है कि वह आईईडी चलाने और गुफाओं से छिपने का विशेषज्ञ है और एक प्रशिक्षित स्नाइपर भी है।

यह भी पढ़ें:-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

पिता Ranbir Kapoor की गोद में नजर आई बेटी Raha, काउबॉय हैट में स्टाइल गोल्स देते दिखीं आलिया भट्ट -Indianews
Ibrahim Ali Khan ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने का वादा पूरा किया, फैंस ने दिया प्यार -Indianews
JNU: मिलने आओ नहीं तो.., जेएनयू के प्रोफेसर ने छात्रा को भेजा अश्लील संदेश-Indianews
Israel Hamas War: पीएम नेतन्याहू जाएंगे जेल? जानें आईसीसी क्यों जारी करने वाला है अरेस्‍ट वारंट
पिता इरफान खान की पुण्यतिथि पर बेटे Babil Khan ने इतने रूपयों का किया दान, लोगों ने की तारीफ -Indianews
Prajwal Revanna Case: सेक्स स्कैंडल मामले में प्रज्वल रेवन्ना जेडीएस से निलंबित, पार्टी ने भेजा नोटिस-Indianews
UK Board Results Declared: यूके बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम किए घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट-Indianews
ADVERTISEMENT