Hindi News / Indianews / Rishabh Pant Health Update Rishabh Pants Surgery Was Successful Pant Himself Tweeted The Information

Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत की सर्जरी हुई सफल, पंत ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय स्टार क्रिकेटर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ट्वीट कर अपने सफल सर्जरी के बारे में बताया। कार हादसे में घायल होने के बाद, पहली बार उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है। उन्होंने ट्वीट कर अपने बेहतर स्वास्थ्य के बारे में बताया। पंत ने ट्वीट किया की “मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के […]

BY: Gaurav Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

भारतीय स्टार क्रिकेटर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ट्वीट कर अपने सफल सर्जरी के बारे में बताया। कार हादसे में घायल होने के बाद, पहली बार उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है। उन्होंने ट्वीट कर अपने बेहतर स्वास्थ्य के बारे में बताया। पंत ने ट्वीट किया की “मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। बीसीसीआई, जय शाह और सरकारी अधिकारियों को उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद” । आपको बता दें की पंत का इलाज इस वक्त मुंबई के कोकीलाबेन अस्पताल में चल रहा है। पंत के लिगामेंट की सर्जरी हुई है, जिसकी सूचना पंत ने ट्वीट कर दी है।

पंत ने आगे ट्वीट कर अपने सभी फैन्स, टीम के साथियों, डॉक्टरों और फिजियो को धन्यवाद दिया। ऋषभ ने ट्वीट किया की “अपने दिल की गहराई से, मैं अपने सभी प्रशंसकों, टीम के साथियों, डॉक्टरों और फिजियो के विनम्र शब्दों और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं”

आपको बता दें की ऋषभ पंत खुद अपनी कार को ड्राइव कर अपने परिवार से मिलेन रुड़की जा रहे थे, तभी उनका बैलेंस कार से जाने के कारण उनकी कार रोड के डिवाइडर से टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गयी थी। पंत खिड़की तोड़ कर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए थे। शुरुआत में पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा था और फिर बाद में उन्हे एयर लिफ्ट करके मुंबई के कोकीलाबेन अस्पताल लाया गया था।

Tags:

BCCIjay shahODI World Cupodi world cup 2023Rishabh Pantrishabh pant accidentrishabh pant car accidentrishabh pant health updaterishabh pant injuredrishabh pant latest updateTwitterऋषभ पंत
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue