Hindi News / Indianews / Rojgar Mela Golden Opportunity For Over 51000 Youth Today

Rojgar Mela: आज 51,000 से अधिक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, पीएम मोदी बाटेंगे नियुक्ति पत्र

India News,(इंडिया न्यूज),Rozgar Mela: रोजगार मेला के तरफ पीएम मोदी ने एक और कदम बढ़ाते हुए आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक नियुक्तिपत्र बाटेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इसके बारे में पूरी जानकारी […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News,(इंडिया न्यूज),Rozgar Mela: रोजगार मेला के तरफ पीएम मोदी ने एक और कदम बढ़ाते हुए आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक नियुक्तिपत्र बाटेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इसके बारे में पूरी जानकारी देते हुए पीएम मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि, रोजगार मेला कार्यक्रम से गृह मंत्रालय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती कर रहा है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जूड़ेगें पीएम मोदी

इसके साथ हीं पीएम मोदी बयान में यह भी कहा गया है कि, पीएम मोदी मोदी 28 अगस्त, 2023 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नए भर्ती किए गए लोगों को 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री इस अवसर पर नियुक्त लोगों को संबोधित भी करेंगे। इसके अलावा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, देशभर से चुने गए नए रंगरूट गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न संगठनों में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी), उप-निरीक्षक (सामान्य ड्यूटी) और गैर सामान्य ड्यूटी कैडर पदों जैसे विभिन्न पदों पर शामिल होंगे।

‘पहले की सरकारें ऐसे लोगों को…’, तहव्वुर राणा को लेकर ये क्या बोल गए मनोज तिवारी, सुन उखड़ जाएगी कांग्रेस!

Rojgar Mela

जारी बयान की बातें

बयान में कहा गया है कि सीएपीएफ के साथ-साथ दिल्ली पुलिस को मजबूत करने से इन बलों को आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला करने, उग्रवाद, वामपंथी उग्रवाद का मुकाबला करने और राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने में सहायता करने जैसी अपनी बहुआयामी भूमिका को अधिक प्रभावी ढंग से निभाने में मदद मिलेगी। बता दें कि, जारी निर्देश में कहा गया कि, रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

ये भी पढ़े

Tags:

appointment lettersCAPFIndia News in HindiLatest India News UpdatesPM ModiRozgar mela
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue