Hindi News / Indianews / Saf Jawan Kills Constable Wife Saf Jawan Forcibly Entered Constable Wifes Bedroom First Killed Her And Then Surrendered At The Police Station You Will Tremble After Knowing The Reason

कांस्टेबल पत्नी के बेडरूम में जबरन घुसा SAF जवान, पहले की हत्या फिर थाने में किया सरेंडर, वजह जान कांपने लगेंगे आप

SAF Jawan Kills Constable Wife: बालाघाट में सोमवार (4 नवंबर) रात एक एसएएफ जवान ने अपनी कांस्टेबल पत्नी की हत्या कर दी। वहीं पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), SAF Jawan Kills Constable Wife: बालाघाट में सोमवार (4 नवंबर) रात एक एसएएफ जवान ने अपनी कांस्टेबल पत्नी की हत्या कर दी। वहीं पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस लाइन के पास वार्ड क्रमांक 13 महाराणा प्रताप नगर में किराए के मकान में रहने वाली महिला कांस्टेबल उपासना बघेल की उसके पति ने हत्या कर दी। पति विशाल बघेल एसएएफ प्रथम बटालियन इंदौर में पदस्थ था। पुलिस शव बरामद कर जांच कर रही है। जानकारी में पता चला कि महिला कांस्टेबल उपासना सिंह और आरोपी पति एसएएफ जवान विशाल बघेल जिला सिवनी के रहने वाले हैं। इनकी शादी 2020 में हुई थी। उपासना बालाघाट पुलिस लाइन में पदस्थ थी। पति इंदौर बटालियन में है। दोनों का एक छोटा बेटा है। पिछले साल से इनके बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था।

अपने मां के साथ रह रही थी मृतका

दरअसल, पारिवारिक विवाद में आरोपी पति विशाल ने 2023 में अपने ससुर और साले पर हमला कर दिया था। उसके खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। बटालियन ने उसे निलंबित कर दिया था। हाल ही में विशाल बघेल को बहाल कर दिया गया था। महिला कांस्टेबल उपासना सिंह अपनी मां के साथ किराए के कमरे में रह रही थी। वहीं विशाल बघेल करवा चौथ के बाद से जबरन उनके साथ आकर रहने लगा था। बीती रात पारिवारिक विवाद में विशाल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आज सुबह उसने थाने पहुंचकर सरेंडर कर हत्या की जानकारी दी। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। डीएसपी के अलावा कोतवाली पुलिस, एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच की। डीएसपी सोनम झरबड़े ने बताया कि पारिवारिक विवाद में यह घटना सामने आई है। जांच की जा रही है।

‘भविष्य में कड़ा रिएक्शन होगा…’, होली पर मस्जिदों को ढंकने पर महबूबा मुफ्ती ने उगला जहर, अब इलाज के लिए यूपी बुलाएंगे ‘बुलडोजर बाबा’!

SAF Jawan Kills Constable Wife: कांस्टेबल पत्नी के बेडरूम में जबरन घुसा SAF जवान

‘एक दूसरे को कांटेंगे हिंदू-मुस्लिम’, ट्रंप की जीत से सच हुई नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी, अब खतरे में पड़ सकता है भारत का भविष्य?

मृतका के साथ सिपाही जबरन रहने लगा था

बता दें कि, मृतका के बड़े पिता हरनाम सिंह बघेल ने बताया कि शादी के बाद पति-पत्नी बालाघाट में रहते थे। पिछले साल 2023 में रक्षाबंधन के दौरान विशाल ने उपासना के साथ मारपीट की। उपासना ने अपने मायके फोन कर दिया। परिवार के लोग पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई। लड़की के पिता और भाई उपासना के सिवनी स्थित घर पहुंचे और समझौता कराने की कोशिश की। लेकिन विशाल ने सभी से झगड़ा किया और अपने जीजा पर हमला कर दिया। एफआईआर दर्ज कराई गई। उसे सस्पेंड कर दिया गया था। वह इंदौर गया था, लेकिन फिर बहाल हो गया। करवाचौथ पर आया और उपासना के साथ जबरन रहने लगा। अब खबर है कि उसने हत्या कर दी है।

खत्म हो जाएगी भारत की जमीन! इस दुश्मन देश में समा जाएंगे कई हिस्से, जानें क्या है वो भयानक वजह?

Tags:

India newsindianewslatest india newsmp news todaymp policeNewsindiaShocking Newstoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue