Hindi News / Indianews / Sanjay Raut Sanjay Raut Raised Questions On Sunny Deols Bungalow

Sanjay Raut: राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सनी देओल के बंगले पर उठाए सवाल, कहा- फिल्म निर्देशक नितिन देसाई के साथ नहीं हुआ इंसाफ

India News,(इंडिया न्यूज),Sanjay Raut: उद्धव गुट के शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को एक बड़ा दावा किया कि, आत्महत्या कर अपनी जान देने वाले फिल्म कला निर्देशक नितिन देसाई ने दिल्ली में कुछ भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी, लेकिन अपने स्टूडियो को बचाने के लिए उन्हें […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News,(इंडिया न्यूज),Sanjay Raut: उद्धव गुट के शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को एक बड़ा दावा किया कि, आत्महत्या कर अपनी जान देने वाले फिल्म कला निर्देशक नितिन देसाई ने दिल्ली में कुछ भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी, लेकिन अपने स्टूडियो को बचाने के लिए उन्हें मदद नहीं मिली, जबकि भाजपा सांसद सनी देओल के बंगले की प्रस्तावित नीलामी 24 घंटे के अंदर ही रोक दी गई इस विषय पर सवाल खड़े करते हुए संयज राउत ने कहा, हमें सनी देओल से कोई शिकायत नहीं है।वह एक अच्छे इंसान और अच्छे अभिनेता हैं। वह बैंक ऑफ बड़ौदा को अपना बकाया नहीं चुका सके जिसके कारण बैंक ने नीलामी के लिए नोटिस जारी किया। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही नीलामी प्रक्रिया रोक दी गई और वह बच गए।

नितिन देसाई के साथ नहीं हुआ इंसाफ (Sanjay Raut)

आगे इस मामले पर बोलते हुए राज्यसभा सदस्य ने कहा कि, फिल्म निर्देशक नितिन देसाई को जब न्यान नहीं मिला तो वे मुंबई लौट आए और बाद में आत्महत्या कर ली। उन्हें कोई न्याय नहीं मिला। जानकारी के लिए बता दें कि, इस मामले में पुलिस ने बयान जारी किया था कि, “लगान” और “हम दिल दे चुके सनम” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए सेट बनाने वाले देसाई ने इस महीने की शुरुआत में रायगढ़ जिले में अपने स्टूडियो में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रायगढ़ पुलिस ने ऋण बकाया की वसूली को लेकर देसाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एडलवाइस समूह के अध्यक्ष राशेष शाह सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

खतरे में चारधाम यात्रा, केदारनाथ में फैला जानलेवा वायरस! भक्तों को मिली चेतावनी

Sanjay Raut

धर्म और विज्ञान को बीच में लाना गलत- Sanjay Raut

इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस स्थान का नाम ‘शिव शक्ति पॉइंट’ रखा है, जहां लैंडर ‘विक्रम’ चंद्रमा की सतह पर उतरा था और उस स्थान का नाम ‘तिरंगा पॉइंट’ रखा है जहां चंद्रयान-2 का लैंडर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, तो राज्यसभा सांसद ने कहा कि, धर्म को विज्ञान में लाना गलत है। मुंबई में विपक्षी गुट की आगामी बैठक पर उन्होंने कहा कि यह देश के लोगों को ‘इंडिया’ गठबंधन की गारंटी है कि भाजपा अगले साल लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं जीतेगी।

ये भी पढ़े

Tags:

BJPIndia News in HindiLatest India News UpdatesNitin desaiSanjay rautSunny Deol
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue