Hindi News / Indianews / Sharad Pawar Statement Of Ncp Chief Sharad Pawar

Sharad Pawar: एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बयान, कहा- एक दिन देश का नेतृत्व करेंगे राहुल

India News(इंडिया न्यूज),Sharad Pawar: देश में चुनाव है जिसको लेकर देश की सियासत गर्म है। वहीं विपक्ष के पीएम चेहरा को लेकर लगातार उठ रहे सवाल को देखते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद राहुल गांधी को गंभीरता […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Sharad Pawar: देश में चुनाव है जिसको लेकर देश की सियासत गर्म है। वहीं विपक्ष के पीएम चेहरा को लेकर लगातार उठ रहे सवाल को देखते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद राहुल गांधी को गंभीरता से लिया जा रहा है। वह एक दिन देश का नेतृत्व करेंगे।

अजित पवार की ओर निशाना

वहीं राहुल के बाद एनसीपी के बागियों का जिक्र करते हुए भतीजे अजित पवार की ओर इशारा करते हुए पवार ने कहा कि, जो लोग बीजेपी के साथ गए हैं, उनका एनसीपी से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने जांच एजेंसियों के डर से पाला बदल लिया है। इसके साथ साथ पवार ने कहा कि, उनकी पार्टी का बीजेपी के साथ हाथ मिलाने का कोई सवाल नहीं उठता।

गरीबों की कटी जेब! पेट्रोल-डीजल के बाद LPG गैस सिलेंडर हुआ महंगा, अब रोटी बनाने के लिए खर्च करने होंगे इतने रूपये

Sharad Pawar

संजय सिंह की गिरफ्तारी पर दी प्रतिक्रिया

वहीं आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद देश में गर्माहट है जिसके बाद इस विषय पर बोलते हुए एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि, केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई से इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा। जिसके बाद दिल्ली की लोकसभा सीटों को लेकर भी शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में उनसे कहा था कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी की सात में से तीन सीटें कांग्रेस को देने के लिए तैयार है. पवार ने साथ ही भरोसा जताया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस फिर से उभरेगी।

शरद पवार का दावा

इसके साथ ही एनसीपी प्रमुख ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि, महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में फिर से सरकार बनाएगी। ”निश्चित रूप से, हम महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे। हम यह ईमानदारी से महसूस करते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में हमने यहां केवल चार सीटें जीती थीं। लेकिन इस बार अगर हमें 50 प्रतिशत सीटें मिलें तो मुझे इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा।

ये भी पढ़े

 

 

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue