India News (इंडिया न्यूज), Somnath Express Accident: भारत में लगातार रेल हादसे देखे जा रहे हैं। आए दिन एक के बाद एक हादसे की खबर सुनने की मिलती है। अब 7 सितंबर (शनिवार) को मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। सुबह 5.50 बजे यह हादसा हुआ। जोकि स्टेशन से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुआ है। इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या: 22191) लगभग “डेड स्टॉप स्पीड” पर पटरी से उतर गई।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया, “ट्रेन इंदौर से आ रही थी। जैसे ही यह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास पहुंची, आगे के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म के अंत से करीब 100-150 मीटर की दूरी पर हुई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह घटना सुबह करीब 5.50 बजे हुई।” देश में बैक-टू-बैक ट्रेन दुर्घटनाएं हो रही हैं। साबरमती एक्सप्रेस दुर्घटना के एक महीने के भीतर जबलपुर ट्रेन का पटरी से उतरना रेल मंत्रालय के लिए अच्छी खबर नहीं है। रेल से करोड़ों लोग सफर करते हैं। ऐसे में अगर रेल ही सुरक्षित नहीं रहेगी तो देश की गरीब जनता किससे सफर करेगी। ये सवाल सभी के मन में उठ रहे हैं कि, क्या अब रेल से सफर करना सुरक्षित है?
हालांकि लोकसभा के मानसून सत्र में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश में हो रही रेल दुर्घटनाओं पर अपना बयान दिया था। जिसमें उन्होंने रेलवे द्वारा किए जा रहे तमाम सुरक्षा कार्यों और उपायों के बारे में जानकारी दी थी।
#WATCH | Two coaches of Indore- Jabalpur Overnight Express derailed in Jabalpur, Madhya Pradesh. No casualties/injuries reported.
More details awaited pic.twitter.com/A8y0nqoD0r
— ANI (@ANI) September 7, 2024
ब्रेस्ट कैंसर के बाद अब Hina Khan को इस खतरनाक बीमारी ने जकड़ा, आप भी जान लीजिए लक्षण
जबलपुर ट्रेन दुर्घटना उत्तर प्रदेश में साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के एक महीने के भीतर हुई है। 17 अगस्त को, जो शनिवार का दिन भी था, उत्तर प्रदेश के कानपुर रेलवे स्टेशन के पास अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। कथित तौर पर यह दुर्घटना पटरियों पर जानबूझकर रखे गए एक बोल्डर के कारण हुई। इसके अलावा 30 जुलाई को झारखंड के जमशेदपुर के पास हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।
#WATCH | Madhya Pradesh: Harshit Shrivastava, CPRO, West Central Railway says, “The train was coming from Indore. When it was heading towards Jabalpur railway station’s platform number 6, the train was moving slowly and 2 coaches derailed. All passengers are safe. The incident… https://t.co/8zzhTjTgdV pic.twitter.com/lIEEIHkp4u
— ANI (@ANI) September 7, 2024
ओलंपिक के मुकाबले पैरालंपिक में भारत के खिलाड़ी क्यों कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन? जानें इसकी 5 वजह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.