ADVERTISEMENT
होम / देश / सब्जियों के दाम छू रहे हैं आसमान, बारिश के कारण सब्जियों की कीमतों में लगातार उछाल

सब्जियों के दाम छू रहे हैं आसमान, बारिश के कारण सब्जियों की कीमतों में लगातार उछाल

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : July 21, 2023, 9:23 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सब्जियों के दाम छू रहे हैं आसमान, बारिश के कारण सब्जियों की कीमतों में लगातार उछाल

rising prices of vegetables

INDIA NEWS (इंडिया न्युज)अरुण चतुर्वेदी,लखनउ यूपी vegetables prices :बारिश के कारण सब्जियों की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश के कारण सब्जियों के आने में कमी होने के कारण सब्जियों के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है।

लखनऊ के किसान रामस्वरूप पांडे के अनुसार, लगातार हो रही बारिश और कुछ जिलों में मानसून का देरी से आना सब्जियों के दामों में लगातार उछाल का कारण बना हुआ है। यूपी में सब्जियों के दाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा हैं।

दूसरी सब्जियों के मुकाबले टमाटर के भाव सबसे ज्यादा हैं। लखनऊ में टमाटर 200 रुपये किलो तक बिक रहा है। कद्दु और गोभी के दाम बढ़कर आजकल 50 रुपये किलो तक हो गये हैं।

बाजारों में सब्जी बेचने वाले मोहम्मद गुड्डू , मोहम्मद बबलू , अतीक, शंकर कहार की मानें तो हरी और मौसमी सब्जियों के दाम में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है। मंडियों में सब्जियां महंगी मिल रही हैं। इसी कारण उन लोगों को भी महंगी ही बेचनी पड़ रही हैं।

लखनऊ में सब्जियों के दाम

टमाटर 190 रुपये किलो, हरी धनिया 190 रुपये किलो, गोभी 40 रुपये किलो, लौकी 40 रुपये किलो, तरोई 35 रुपये किलो, भिंडी 50 रुपये किलो, आलू और प्याज 30 रुपये किलो हो गया है। वहीं कद्दू 440 रुपये किलो, परवल 100 रुपये किलो, करेला 100 रुपये किलो, नींबू 400 रुपये किलो, अदरक 300 रुपये किलो, हरी मिर्च 250 रुपये किलो, लहसुन 180 रुपये किलो, पालक 50 रुपये किलो, मूली 35 रुपये किलो, गाजर 50 रुपये किलो, घुइयां 50 रुपये किलो के भाव से बिक रही है।

किसान देवेंद्र कुमार यादव की मानें तो मानसून की देरी के वजह से सब्जी की फसल काफी खराब हो गई। वहीं उपज भी मानसून की देरी की वजह से कम हुई है। इसके चलते मौसमी सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। वहीं बाहर से आने वाले टमाटर, कद्दू और अदरक जैसी सब्जियों की आवक कम होने के कारण सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं।

Also read- आम आदमी पार्टी ने मणिपुर हिंसा के विरोध में निकाला कैंडल जूलूस, घण्टाघर से शहीद उद्यान में समाप्त

Tags:

"INDIA NEWS UP UK"biharBihar NewsIndia newsMuzaffarpurmuzaffarpur NewsUP News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT