ADVERTISEMENT
होम / देश / केंद्रीय मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा पर कसा तंज, कहा- 'जिन्होंने भारत तोड़ा वो लोग….'

केंद्रीय मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा पर कसा तंज, कहा- 'जिन्होंने भारत तोड़ा वो लोग….'

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : December 14, 2022, 9:52 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

केंद्रीय मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा पर कसा तंज, कहा- 'जिन्होंने भारत तोड़ा वो लोग….'

Gajendra Singh Shekhawat

BJP Jan Akrosh Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तंज कसा है। शेखावत ने कहा कि राजस्थान में वो लोग भारत जोड़ो यात्रा लेकर आए हैं, जिन लोगों ने भारत को तोड़ा। भाजपा की जन आक्रोश यात्रा को ध्यान में रखते हुए विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटावाड़ा में आयोजित युवा चौपाल में उन्होंने कहा कि “इन्होंने पहले भारत का विभाजन किया। साल 1948 में कश्मीर को पीओके के रूप में छोड़ा। फिर बासठ की लड़ाई अक्साईचीन का क्षेत्र छोड़ा। भारत को धर्म के आधार पर बांटा। ऊंच-नीच जाति के आधार पर बांटा। अमीर-गरीब की खाई में बांटा। अब भारत जोड़ने की नौटंकी कर रहे हैं।”

राजस्थान में हो रहा भ्रष्टाचार का नंगा नाच- शेखावत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि “केंद्र सरकार की योजनाओं को बेपटरी करने का राज्य की कांग्रेस सरकार ने काम किया है। केंद्र ने जल जीवन मिशन में राज्य को 27 हजार करोड़ रुपए दिए। जिसमें इस सरकार ने मात्र 4 हजार करोड़ रुपये खर्च किए। देश में इस योजना की उपलब्धि 56 प्रतिशत घरों में पानी पहुंचाने की ओर अग्रसर है, लेकिन राजस्थान में यह 30 प्रतिशत तक पर भी नहीं पहुंची। इस योजना में राजस्थान में भ्रष्टाचार का नंगा नाच हो रहा है।”

राज्य सरकार को था पोल खुलने का डर 

बता दें कि शेखावत ने आगे कहा कि “पोल खुलने के डर से राजस्थान सरकार ने गुणवत्ता बनाए रखने के लिए करवाए जाने वाले तीसरे पार्टी सर्वे को नहीं करवाया। केंद्र ने ये जब ये सर्वे करवाया तो यहां कार्य की गुणवत्ता 38 फीसदी ही मिली, जो कि देश में सबसे ज्यादा कम है।” इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “जन आक्रोश यात्रा से ये बात साबित हो चुकी है कि इस सरकार के विरुद्ध राजस्थान के लोगों में दावानल भड़का हुआ है। आक्रोश की एक आग है।”

प्रदेश से कांग्रेस सरकार को करना है विदा

आपको बता दें कि मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि “अब इस गुस्से को ज्वालामुखी के रूप में निकालना है। कांग्रेस सरकार को आने वाले चुनाव में हमेशा-हमेशा के लिए प्रदेश से विदा करना है।”

Also Read: Lucknow: क्रिसमस और नये साल के मौके पर बढ़ाई गई धारा 144, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

Tags:

Bharat Jodo YatraBJPCongressGajendra singh shekhawatकांग्रेसगजेंद्र सिंह शेखावतभाजपाभारत जोड़ो यात्रा

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT