Hindi News / Indianews / There Is No Match Between Rjd Mp And Mla Bahubali Anands Sons Sharp Comment On Manoj Jha

Bihar Politics: बाहुबली आनंद मोहन के बेटे का RJD पर वार, दिया बड़ा बयान

India News(इंडिया न्यूज),Bihar Politics: बिहार की राजनीति में हमेशा गर्मा-गर्मी का माहौल चलता रहता है। वहीं 26 सितंबर (मंगलवार) को बाहुबली आनंद मोहन के बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने अपनी ही पार्टी के सांसद मनोज झा पर ट्वीट कर निशाना साधा है। आपको बता दें हाल ही में राजद के राज्यसभा सांसद मनोज […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Bihar Politics: बिहार की राजनीति में हमेशा गर्मा-गर्मी का माहौल चलता रहता है। वहीं 26 सितंबर (मंगलवार) को बाहुबली आनंद मोहन के बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने अपनी ही पार्टी के सांसद मनोज झा पर ट्वीट कर निशाना साधा है। आपको बता दें हाल ही में राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने समाजवाद को लेकर बात किया था। उस दौरान उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयाग किया था। इस पर आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने कहा ठाकुरों पर की गई अभद्र टिप्पणी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मनोज झा ने महिला आरक्षण बिल का विरोध करते हुए ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता पढ़कर अंदर के ठाकुरों को मारने का आह्वान किया था।

चेतन आनंद ने कह दी ये बात?

बता दें चेतन आनंद ने एक्स पर इसका विरोध करते हुए कहा, “हम “ठाकुर” हैं साहब!! सबको साथ लेकर चलते हैं! इतिहास में सबसे अधिक बलिदान हमारा है! समाजवाद में किसी एक जाती को टार्गेट करना समाजवाद के नाम पर दोगलापन के अलावा कुछ नहीं! जब हम दूसरों के बारे में गलत नहीं सुन सकते तो अपने (ठाकुरों) पर अभद्र टिप्पणी बिल्कुल नहीं बर्दाश्त करेंगे!!

लंदन से अपने दोस्त से मिलने भारत आई लड़की, लड़के ने होटल बुक कर पहले किया रेप फिर लिफ्ट में…., सुन कांप जाएगी रूह

ये कविता पढें मनोज झा

“चूल्हा मिट्टी का, मिट्टी तालाब की, तालाब ठाकुर का। भूख रोटी की, रोटी बाजरे की, बाजरा खेत का, खेत ठाकुर का। बैल ठाकुर का, हल ठाकुर का, हल की मूठ पर हथेली अपनी, फसल ठाकुर की। कुआं ठाकुर का, पानी ठाकुर का, खेत-खलिहान ठाकुर के, गली-मोहल्ले ठाकुर के फिर अपना क्या?” मनोज झा के इसी बयान पर चेतन आनंद ने एक्स पर पोस्ट कर उनके विचारों का विरोध किया है।

हालांकि, देखा जाय तो समाजवाद के नाम पर राजद के अंदर ही धमासान मची हुई है। इसे लेकर राजद के कोई कदावर नेता अभी तक किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है। कुल मिलाकर राजद विधायक चेतन आनंद ने एक्स पर पोस्ट कर मनोज झा पर समाजवाद पर ढ़ोंग करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ेंः- Global Investors Summit: पूरे देश की 22 प्रतिशत फार्मा कंपनी उतराखंड में, राज्य में कौन सी नए शहर बनाएंगें धामी?

Tags:

Anand MohanBihar politicsChetan Anandrjd

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue