संबंधित खबरें
चारों तरफ चीख पुकार, मौत का मंजर जानिए मुंबई नाव पलटने के बाद कैसी थी स्थिति?
जयपुर से सामने आया तबाही का CCTV फुटेज, भयावह मंजर देख कांप जाएगी रुह
हंगामेदार रहा संसद का शीतकालीन सत्र,लोकसभा करीब 62 घंटे और राज्यसभा तकरीबन 43 घंटे चली
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गए जमीन के रेट; CM योगी ने किए कई बड़े ऐलान
घोर संकट! शेर और चीता में दहशत भरने वाला यह जानवर, तस्करों को कर रहा है मालामाल
संभल के मुसलमान भी क्यों रह गए हैरान? 152 साल पुराने रहस्य का हुआ पर्दा फाश, खंडहर होते रहे सालों पुराने मंदिर!
India News (इंडिया न्यूज़), Citizenship Amendment Act: CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून पूरे देश में लागू हो गया है। अब इसे लेकर पॉलीटिकल पार्टियों के बीच बयानों की बमबारी हो रही है। इसी बीच, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयाय आया है, जिसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। केजरीवाल ने बीजेपी द्वारा चुनाव से पहले सीएए लागू करने पर भी सवाल खड़ा किया।
केजरीवाल ने कहा CAA क़ानून लागू होने से भारी संख्या में पाकिस्तान और बांग्लादेश से लोग आकर हमारे देश में बसेंगे। उन्हें कहाँ बसाया जाएगा? क्या आप चाहेंगे कि आपके घर के सामने पाकिस्तान से आए लोग झुग्गी डालकर रहें? क्या आप सुरक्षित महसूस करेंगे? क़ानून व्यवस्था चरमरा जाएगी। और ये लोग कौन होंगे? देश की सुरक्षा का क्या होगा? केजरीवाल ने कहा शरणार्थियों की वजह से दिल्ली में रेप और चोरी की घटनाएं बढ़ सकती हैं।
ये भी पढ़ें- UPI: ‘यूपीआई पेमेंट पर पंजाब में सेना की पलटन पर हमला, ढाबा कर्मचारियों ने लोहे और रॉड से किया वार
बुधवार, 13 मार्च को अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा देश में पहले से ही महंगाी और बेरोजगारी की समस्या है जिसका समाधान निकाले के बजाय बीजेपी शरणार्थियों को भारत में बसाना चाहते हैं। उन्हें नैकरी देंगे, उनके लिए घर बनवायेंगे तो हमारे यहां के लोगों का क्या होगा। ये हमारे पैसे को पाकिस्तान से आये लोगों पर खर्च करेंगे। बीजेपी वोट बैंक की गंदी राजनीति कर रही है। केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों से लोग यहां आ गए तो यहा सुरक्षा व्यवस्था चरमरा जायेगी। देश में चोरी, डकैती, रेप, और दंगे बढ़ जायेंगे।
CAA क़ानून लागू होने से भारी संख्या में पाकिस्तान और बांग्लादेश से लोग आकर हमारे देश में बसेंगे। उन्हें कहाँ बसाया जाएगा? क्या आप चाहेंगे कि आपके घर के सामने पाकिस्तान से आए लोग झुग्गी डालकर रहें? क्या आप सुरक्षित महसूस करेंगे? क़ानून व्यवस्था चरमरा जाएगी। और ये लोग कौन होंगे?… pic.twitter.com/f3OqcRLi6i
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2024
केजरीवाल के ‘शरणार्थियों को नागरिकता देने से चोरी और बलात्कार बढ़ेंगे’ वाले बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, केजरीवाल अपने करप्शन के उजागर होने से मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उन्हें ये नहीं पता कि ये लोग भारत में आ चुके हैं और यहां रह रहे हैं। शाह ने कहा उन्हें इती ही चिंता है तो वो बाग्लदेश से आने वाले घुसपैठियों की करें। केजरीवाल रोहिंग्या का विरोथ क्यों नहीं करते? केजरीवाल के बयान पर बीजेपी के लीडर रविशंकर प्रसाद ने भी निशाना साधा। उन्होंने कहा मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं सीएए के तहत न तो किसी की नारिकता छिनी जायेगी न ही नौकरी।
ये भी पढ़ें- CBSE new Chief: राहुल सिंह होंगे CBSE के नये प्रमुख, इन विभागों में भी हुआ फेरबदल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.