Vinod Kumar Shukla: उपन्यासकार विनोद कुमार शुक्ल हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 23 दिसंबर 2025, मंगलवार को 89 साल की उम्र में अंतिम सांलस लीं. हमारे बीच रह गईं, तो केवल उनकी रचनाएं. ‘एक कहानी’ भी उनके बिना अधूरी रह गई. उन्होंने ‘नौकर की कमीज’ से लेकर ‘गमले में जंगल तक’ कई रचनाएं लिखीं. उनकी रचना नौकर की कमीज पर तो 1999 में एक फिल्म भी बन चुकी है. इतना ही नहीं इसी साल नवंबर में उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया था. उन्होंने ‘नौकर की कमीज’ में संतु बाबू की दासता लोगों तक पहुंचाई, तो वहीं ऐसी कई रचनाओं ने लोगों के मन में उसकी छाप छोड़ दी. बता दें कि शुक्ल अपनी गहरी बातों को सरल भाषा में लिखने के लिए जाने जाते हैं.
उन्होंने ‘वो आदमी चला गया नया गरम कोट पहनकर विचार की तरह’, सब कुछ होना बचा रहेगा, धीवार में एक खिड़की रहती थी जैसी तमाम रचनाएं लिखीं. उन्होंने अपनी जादुई लेखन शैली से लोगों के दिलों पर दशकों तक राज किया. उनकी सबसे मशहूर रचनाओं में ‘नौकर की कमीज’, ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ और ‘खिलेगा तो देखेंगे’ शामिल थी. वहीं कविता संग्रह में ‘लगभग जयहिंद’, ‘सब कुछ होना बचा रहेगा’ और ‘वो आदमी चला गया, नया गरम दरबार पहन कर’ भी बेहद लोकप्रिय हैं.
नौकर की कमीज ऐतिहासिक कृति माना जाता है. इसे 1979 में प्रस्तुत किया गया था. इस पर एक फिल्म भी बनी है.यह उपन्यास एक नौकर (संतु बाबू) और उसके मालिक के बीच के रिश्ते को दिखाता है. ये शोषण और दासता की कहानी है, जो भारत के लोकतंत्र में समाज और संवेदनहीनता पर एक व्यंग्य है.
उपन्यासकार की ये रचना काफी पसंद की जाती है. ये उपन्यास का केंद्रीय बिंब एक खिड़की है, जो एक साधारण घर से एक जादुई, प्राकृतिक और प्रतीकात्मक दुनिया को खोलती है. यहां पर नदी, तालाब, बूढ़ी अम्मा और हाथी दिखते हैं. ये उपन्या, सादगी और गहरी संवेदना को दिखाता है. इसमें वास्तविकता और कल्पना का मिश्रण है. इसकी लेखनी इतनी सरल है कि वो पाठकों के मन में गहराई से उतरती है. ये रचना जीवन, रिश्तों, प्रेम और प्रकृति के साथ मनुष्य के गहरे जुड़ाव को दर्शाती है, जिसमें काफी अभाव हैं लेकिन इसके बावजूद जीवन का उत्सव मनाया जाता है.
न्यूजीलैंड ने वनडे और टी20 मैच के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है.…
Unhealthy Bedtime Habits: आयुर्वेद में कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में बताया गया है जिन्हें हमें…
Importance of Sleep Schedule: अगर आप 7 से 8 घंटे की नींद ले रहें हैस…
सोशल मीडिया पर गोविंदा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया…
Uttarakhand State Bird Monal: उत्तराखंड के जंगलों में हाल ही में एक ऐसा दिल छू…
Sunil Gavaskar Personality Rights: दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनील गावस्कर के नाम और इमेज के…