संबंधित खबरें
इस देश में भंग किया संसद, दुनिया भर में मचा हंगामा; 23 फरवरी को हाने वाला है कुछ बड़ा
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी से Manmohan Singh के लिए क्या मांग लिया ? सुन दंग रह गए लोग
'वह मेरे मित्र, दार्शनिक और…'सोनिया गांधी ने Manmohan Singh को याद करते हुए कही ये बात, भावुक हो गए लोग
खुल गया उस रात का काला राज! निकिता ने ऐसा क्या कहा था कि सुन टूट गया था अतुल, डिटेल जान पुलिस का भी ठनका माथा
संयोगों के शहंशाह मनमोहन सिंह ने बदला भारत
पिता की तरह गुणी हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां, कर चुकी हैं ऐसे बड़े-बड़े कारनामे, सुनकर नहीं होगा यकीन
इंडिया न्यूज, शिमला/श्रीनगर/देहरादून:
Weather North India Report मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक आज भी पूरा दिन हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा।
उधर उत्तराखंड में भी मौसम का यही हाल रहा। वहीं हरियाणा और पंजाब व दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में इस बीच दिन भर बारिश होती रही और आम जनजीवन बाधित हो गया। हिमाचल की राजधानी शिमला में कल दोपहर से बारिश शुरू हुई थी जो लगातार जारी रही।
बर्फबारी और बारिश के कारण हिमाचल के दो National Highway, एक स्टेट हाईवे सहित 314 सड़कों पर यातायात की आवाजाही ठप हो गई है। इसके अलावा खराब मौसम के कारण प्रदेश में 320 बिजली ट्रांसफार्मर और 24 पेयजल योजनाएं भी बंद हो गई हैं। मौसम विभाग ने कल के लिए भी राज्य में भारी बारिश और हिमपात का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 9 जनवरी तक प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेंगे। येलो अलर्ट के बीच पहले ही पांच और छह जनवरी को कई क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई थी। उधर जम्मू-कश्मीर में भी बुधवार को हिमपात व बारिश होने के कारण सड़क के साथ हवाई यातायात भी बाधित हो गया है। इस राज्य में भी अभी मौसम खराब रहने के आसार हैं।
दिल्ली, हरियाणा व पंजाब के कई इलाकों में आज सुबह से शाम तक बारिश होती रही। मौसम विभाग ने हरियाणा के उत्तरी जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि आॅरेंज अलर्ट जारी किया था वहीं अन्य जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था। आठ जनवरी को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। पंजाब में भी कई जगह बारिश के कारण आम जनजीवन बाधित हो गया।
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सीजन की भारी बर्फबारी होने के बाद कश्मीर एवं लद्दाख की कई उड़ानें रद कर दी गई हैं। खराब मौसम के कारण माता वैष्णो देवी के लिए कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा भी बाधित रही।
प्रदेश के कई इलाकों में बिजली और पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। मौसम विभाग की आठ जनवरी तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी भारी-बारिश की चेतावनी के बीच orange alert भी जारी कर दिया गया है। हिमस्खलन संभावित इलाकों में लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है। (Weather North India Report)
Also Read : Weather North India Update बर्फबारी से फिर गुलजार कश्मीर, हिमाचल व उत्तराखंड
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.