Hindi News / Indianews / Weather Update How Will The Weather Be Across The Country Including Delhi Ncr Today Heavy Rain Is Expected At Many Places

दिल्ली-NCR समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम? कई जगहों पर होने वाली है जोरदार बारिश

Weather Update: आज देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावना भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जताई गई है।

BY: Reepu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Weather Update: आज देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावना भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से जताई गई है। वहीं कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आईएमडी की माने तो असम, मेघालय, केरल, माहे, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार और झारखंड में भारी बारिश हो सकती है। इसी वजह से मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

दिल्ली एनसीआर में बारिश

दिल्ली एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों तक काले बादल आते जाते रहेंगे। कई इलाकों में रुक रुक कर रिमझिम बारिश हो सकती है इसका असर तापमान पर भी पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को मौसम में ठंडापन महसूस होगा। आने वाले 24 और 25 अगस्त को तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना दिल्ली एनसीआर में जताई गई है। लेकिन कई जगह पर जलभराव जैसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने 2024-25 में 133 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की दी रिपोर्ट, अगले वित्त वर्ष के लिए 154 करोड़ रुपये का अनुमान

Today Weather Update

त्रिपुरा में सात की मौत

त्रिपुरा में खराब मौसम की वजह से 3 से 4 जख्मों पर लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आए। भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से 3 से 4 लोगों की जान चली गई। जबकि दो लोगों के लापता होने की खबर है। राजस्व विभाग की माने तो दक्षिण त्रिपुरा जिले में पांच लोगों की जान गई है।

अगस्त में शुक्र-केतु से भ्रम और दुविधा में रहेगी ये 4 राशियां, आर्थिक स्थिति में होगी हानि, करें ये उपाय

मुंबई में फिर जोरदार बारिश

मुंबई में अगस्त की शुरुआत से ही तेज बारिश हो रही है। इसकी वजह से मौसम शुष्क रहने के बाद मंगलवार की सुबह बारिश का दौर फिर से शुरू होगया। मौसम में बदलाव की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। शहर के ज्यादातर इलाकों में सुबह करीब 9:30 बजे से गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। बांद्रा और बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स जैसे कई इलाकों में भारी बारिश हुई। आईएमडी की तरफ से मंगलवार सुबह से अगले 24 घंटे के भीतर शहर और उपनगरों में आंशिक रूप से काले बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।

क्या अब दलहन में आत्मनिर्भर बनेगा भारत? बुवाई के रकबे में 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी

Tags:

indianewslatest india newsnews indiaWeather Updateweather update delhiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue