संबंधित खबरें
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
जान की बाजी लगाकर महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे मुस्लिम जवान, कह दी ऐसी बात, लटक गया कट्टरपंथियों का मुंह
RG Kar के 'हैवान' के लिए फरिश्ता बन गईं ये 2 महिलाएं, जज के सामने सुनाई ऐसी घटना, फटी रह गई पूरे कोर्ट की आखें, सामने आई अंदर की बात
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Weather Update Report दिल्ली-एनसीआर में कई जगह शनिवर देश शाम तेज बारिश हुई, जिससे ठंड और बढ़ गई। दिन में भी इसी तरह गुरुग्राम व नोएडा सहित समूचे एनसीआर में हल्की बारिश होती रही। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बारिश ने 26 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राजधानी में इस माह शनिवार तक 68 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे पहले दिल्ली में वर्ष 1995 में सर्दी के मौसम में जनवरी महीने में 69.8 एमएम बारिश हुई थी।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण कल तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी यूपी और उत्तरी राजस्थान में बारिश होने का अनुमान है। रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदा बांदी होगी। सोमवार से 28 जनवरी तक कोहरा छाया रहेगा। इस बीच 26 जनवरी को दिल्ली में घना कोहरा होगा।
Gannaur, Rohtak (Haryana) Nazibabad, Shamli, Kandhla (U.P.) Khairthal, Alwar (Rajasthan) during next 2 hours. pic.twitter.com/6S3g472bKB
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 22, 2022
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शनिवार को फिर ताजा बर्फबारी के साथ बारिश भी हुई। इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान (Delhi, Haryana, Punjab and Rajasthan) और यूपी सहित आसपास के राज्यों में बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलीं जिससे समूचे उत्तर भारत में ठंड और बढ़ गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अभी आने वाले दो से तीन तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी। विभाग ने बारिश व हिमपात का अलर्ट जारी किया है।
माता वैष्णो देवी और इसके आस की पहाड़ियां फिर बर्फ की सफेद चादर में ढक गई हैं। माता के दरबार का रास्ता पूरी तरह बर्फ ढक गया है। वहीं त्रिकुटा की पहाड़ियों पर दो से ढाई फुट तक बर्फ जम गई। इसी के साथ हल्की बारिश भी हुई। पहाड़ों पर धुंध के चलते जम्मू प्रशासन ने फिलहाल हेलिकॉप्टर सेवा बंद कर दी है। ऐसी ही स्थिति रही तो श्राइन बोर्ड जल्द कटरा से दरबार तक चलने वाली बेटरी कार को भी बंद करवा सकता है।
Isolated to scattered rainfall/snowfall very likely over Jammu, Kashmir, Ladakh, Gilgit-Baltistan & Muzaffarabad, HP & Uttarakhand during
next 24 hours and increase thereafter with fairly widespread to widespread rainfall/snowfall with heavy falls on 22nd & 23rd Jan— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 21, 2022
आईएमडी के ताजा पूवार्नुमान के अनुसार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साथ ही हिमाचल व उत्तराखंड में भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। उक्त राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश में दो दिन तक बारिश के साथ भारी हिमपात का भी अनुमान है। गिलगित-बाल्टिस्तान व मुजफ्फराबाद में भी यही स्थिति रहने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में स्थित है और इसके जल्द उसी क्षेत्र में बने रहने और उसके बाद पूर्व की ओर बढ़ने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 23 से 25 जनवरी तक पूर्वोत्तर भारत में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होगी। ओलावृष्टि की भी संभावना है। आईएमडी ने गुजरात के समुद्री तटों पर मछुआरों को न जाने की सलाह दी गई है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में रविवार को बारिश की अधिकतम गतिविधि होगी।
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच व घना कोहरे होने के कारण दृश्यता भी मात्र 50 मीटर रह गई। इसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानें 5 से 15 मिनट की देरी से उड़ान भर सकीं। दिल्ली एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कई उड़ानें देरी से चलीं। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी फ्लाइट के रद होने या मार्ग बदलने की खबर नहीं थी। चंडीगढ़ से हालांकि कई उड़ानों को कैंसिल करना पड़ा। जिससे यात्रियों को परिशानियों का सामना करना पड़ा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.