India News (इंडिया न्यूज),Bahraich Encounter:बहराइच हिंसा के पांच आरोपियों को पुलिस ने नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी सरफराज और तालीम पैर में गोली लगने से पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए हैं। तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। हिंसा के आरोपी सरफराज और तालीम का इलाज चल रहा है। इस बीच, सरफराज की बहन रुखसार के एक बयान ने मुठभेड़ पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने के आरोपी अब्दुल हमीद की बेटी रुखसार ने बताया कि उसके पिता अब्दुल हमीद, भाई सरफराज, फहीन और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने बीते बुधवार शाम चार बजे उठा लिया। उसके पति और देवर को पहले ही उठा लिया गया है। किसी का कुछ पता नहीं चल रहा है। थाने से भी कोई खबर नहीं दी जा रही है। रुखसार ने बताया कि उसे अपने पिता अब्दुल हमीद और भाई सरफराज के एनकाउंटर का शक है। उसे डर है कि कहीं दोनों एनकाउंटर में मारे न जाएं।
आपको बता दें कि रुखसार के बयान के कुछ देर बाद ही सरफराज के एनकाउंटर की खबर सामने आई। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि नेपाल बॉर्डर के पास हुई मुठभेड़ में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो आरोपी सरफराज और मोहम्मद तालीम पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं, जबकि तीन अन्य आरोपी भी हिंसा में शामिल हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि सरफराज और तालीम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Bahraich Encounter
Encounter के समय का बाद का वीडियो है। बस यही कहेंगे कि पुलिस वालों ने गलत जगह गो ली चलाया….
पैर के बदले सर होना चाहिए था।#BahraichRiots #GopalMishra#BahraichViolence #Sarfaraz #Encounter pic.twitter.com/ekhzdvsZVY
— DARSHITA SHARMA (@SanatniDarshita) October 17, 2024
पुलिस मुठभेड़ में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान मोहम्मद फहीन, मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस टीम मोहम्मद तालीम और मोहम्मद सरफराज की दी गई सूचना पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने गई तो उन्होंने वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लग गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि पुलिस दो लोगों को हमारे पास लेकर आई थी। एक का नाम सरफराज और दूसरे का नाम मोहम्मद तालीम था। डॉक्टर ने बताया कि सरफराज के दाहिने पैर में गोली लगी है, जबकि मोहम्मद तालीम के बाएं पैर में गोली लगी है। दोनों की हालत स्थिर है। किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। अस्पताल में दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।