संबंधित खबरें
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
India News(इंडिया न्यूज), Woman Commanding Officer: भारतीय नौसेना ने महिला कर्मियों के लिए ‘सभी भूमिकाएं-सभी रैंक’ के अपने दर्शन के अनुरूप नौसेना जहाज में पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर को नियुक्त किया है। नौसेना दिवस से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने इसी लेकर जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों ने पिछले एक साल में रणनीतिक जल क्षेत्र में उच्च परिचालन गति बनाए रखी है। साथ ही उन्होंने हिंद महासागर में चीन की बढ़ती घुसपैठ को लेकर कहा कि भारतीय नौसेना क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर नजर रखती है।
उन्होंने कहा, “हमारे जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों ने उच्च परिचालन गति बनाए रखी है – सैन्य, राजनयिक, पुलिस और सौम्य भूमिकाओं वाले मिशनों और कार्यों को पूरा करना।” हमारी इकाइयां हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा और प्रचार के लिए हिंद महासागर क्षेत्र और उससे आगे मिशन पर तैनात थीं।”
एडमिरल ने कहा कि नौसेना “एक ‘लड़ाकू-तैयार, विश्वसनीय, एकजुट और भविष्य-रोधी’ बल बनी हुई है। जिसे हम अपने ‘जहाज पहले’ दृष्टिकोण से सक्षम करते है। हम जो भी कार्रवाई करते हैं उसका उद्देश्य परिचालन इकाइयों में हमारी महिलाओं और पुरुषों को सक्षम बनाना है। अपने कर्तव्यों को बहुत अच्छी तरह से निभाएँ।” परिचालन के मोर्चे पर, नौसेना की तैनाती का दायरा संतोषजनक रहा है क्योंकि इसके जहाज लगातार इंडो पैसिफिक में मौजूद रहे हैं।
एडमिरल कुमार ने कहा कि भारतीय नौसेना ने नौसैनिक जहाज में पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि “महिला अग्निवीरों की कुल ताकत अब 1,000 का आंकड़ा पार कर गई है। ये आंकड़े सेवा में महिलाओं की तैनाती के लिए ‘सभी भूमिकाएं, सभी रैंक’ दृष्टिकोण के हमारे दर्शन के प्रमाण हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय नौसेना संयुक्तता और एकजुटता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.