संबंधित खबरें
मुंह से निकल गई! मार्क जुकरबर्ग की गलती के लिए मेटा ने मांगी माफी, निशिकांत दुबे ने बताया इसे भारत के आम नागरिकों की जीत
SC ने पूर्व आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
BSF को जल्द मिलेगा 'भार्गवस्त्र', इन जगहों पर होगी तैनाती, जाने कैसे दुश्मनों का करेगा काम तमाम
खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर हैं केजरीवाल समेत कई नेता, दिल्ली के इन इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा, एक्शन में दिखे अमित शाह
कब से मनाया जा रहा है इंडियन आर्मी डे? कौन थे पहले कमांडर-इन-चीफ, ऐतिहासिक तथ्यों को जान गर्व से छाती हो जाएगी चौड़ी
भारत दुश्मनों की अब आएगी शामत, भारतीय नौसेना में शामिल होंगे ये तीन 'बाहुबली', चीन-पाकिस्तान के निकले पसीने
इंडिया न्यूज, कोलकाता :
World Deepest Metro Station In Hong Kong पश्चिम बंगाल में एशिया का दूसरा सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन (asias second deepest metro station) बन रहा है। राज्य की राजधानी कोलकाता के पास जाने-माने शहर हावड़ा में इस स्टेशन का निर्माण चल रहा है और जमीन से इसकी गहराई 33 मीटर नीचे है।
दुनिया में सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन हांगकांग में जिसकी गहराई लगभग 60 मीटर है। हावड़ा में अगले वर्ष जनवरी तक यह मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। हावड़ा स्टेशन के ठीक नीचे मेट्रो टेÑन का यह स्टेशन बन रहा है जो कई तरह से खास होगा। बता दें कि हावड़ा रेलवे स्टेशन देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है।
अधिकारियों ने कहा है कि हांगकांग के बाद हावड़ा मेट्रो स्टेशन एशिया का दूसरा सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन होगा। ईस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना के अंतर्गत कोलकाता में महत्वाकांक्षी मेट्रो परियोजना का निर्माण कार्य चल रहा है और यह कोलकाता के साल्टलेक सेक्टर-5 से हावड़ा मैदान को जोड़ेगा। इस मेट्रो लाइन की एक और विशेषता यह है कि इसमें गंगा (हुगली) नदी के नीचे से मेट्रो दौड़ेगी। यह कोलकाता को हावड़ा से जोड़ेगी। यह देश में अपनी तरह का पहला मेट्रो प्रोजेक्ट है।
Also Read : West Bengal : बीजेपी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निकाय चुनावों में की केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग
ईस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना की कुल लंबाई 14.67 किलोमीटर है। इसके तहत बन रही इस मेट्रो लाइन में हावड़ा स्टेशन के बाद की लाइन हुगली नदी के नीचे से होते हुए कोलकाता के महाकरण (राइटर्स) मेट्रो स्टेशन तक जाएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत 8.90 किमी का क्षेत्र अंडरग्राउंड होगा, वहीं 5.77 किमी रेल लाइन एलिवेटेड होगी।
इसमें कुल 12 स्टेशन होंगे जिनमें हावड़ा मैदान, सियालदह, महाकरण, फूलबागान स्टेशन व हावड़ा स्टेशन जमीन के नीचे होंगे। साल्टलेक सेक्टर-5 से फूलबागान तक मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है। फूलबागान से सियालदह तक इसी माह के आखिर तक मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है। इसके बाद सबसे व्यस्ततम स्टेशनों में एक सियालदह भी मेट्रो सेवा से सीधे जुड़ जाएगा।
मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के अनुसार हावड़ा मेट्रो स्टेशन की लंबाई 230 मीटर और चौड़ाई 32 मीटर होगी। इसमें दो निकासी द्वार होंगे। हावड़ा स्टेशन के 16 नंबर प्लेटफार्म के पास ठीक नीचे मुख्य निकासी द्वार होगा। प्रवेश भी यात्री यहीं से करेंगे। हावड़ा के बाद मेट्रो लाइन हुगली नदी के नीचे से महाकरण स्टेशन तक पहुंचेगी। नदी के नीचे मेट्रो सुरंग भी बन चुकी है। सुरंग की गहराई जमीन से लगभग 32 मीटर नीचे है। हावड़ा मैदान व हावड़ा मेट्रो स्टेशन का काम भी अब अंतिम चरण में है। हावड़ा स्टेशन से हावड़ा मैदान मेट्रो स्टेशन लगभग 750 मीटर दूर होगा।
Also Read : West Bengal Civic Election Result टीएससी जीत की ओर, आसनसोल समेत सभी निकायों में भाजपा की स्थिति खराब
ईस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना का काम अगले साल जनवरी तक पूरा हो जाएगा। यानी आगामी जनवरी तक हावड़ा मैदान तक मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। कोलकाता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अरुण अरोड़ा ने हाल ही में यह दावा किया है। उन्होंने कहा है कि ईस्ट वेस्ट मेट्रो एक नायाब परियोजना है।
नदी के नीचे इतनी गहराई में पहली दफा रेल लाइन बनाई गई है। इसके जरिये हावड़ा व सियालदह जैसे देश के व्यस्त स्टेशन सीधे मेट्रो सेवा से भी जुड़ जाएंगे और लाखों यात्रियों को काफी फायदा ा होगा। अरुण अरोड़ा ने कहा, अभी कोलकाता मेट्रो रेलवे में रोज करीब सात लाख यात्री यात्रा करते हैं। ईस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना के पूरी होने से यह संख्या 10 लाख हो जाएगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.