Categories: विदेश

190 से अधिक देशों में बच्चों को सहायता,UNICEF के 69 साल हुए पूरे, जानें क्या है थीम

Unicef Day Special: हर साल 11 दिसंबर को UNICEF डे मनाया जाता है. यह दिवस 1946 में UNICEF (United Nations International Children’s Emergency Fund) की स्थापना की स्मृति में मनाया जाता है. UNICEF दुनिया भर में बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा और भलाई पर ज़ोर देता है. 
UNICEF दुनिया के सबसे कठिन स्थानों में सबसे वंचित बच्चों और किशोरों तक पहुंचने और हर जगह हर बच्चे के अधिकारों की रक्षा करने के लिए काम करता है.

UNICEF डे की शुरुआत

UNICEF को 11 दिसंबर 1946 को यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली के एक प्रस्ताव के तहत बनाया गया था ताकि दूसरे विश्व युद्ध से तबाह हुए देशों में बच्चों और मांओं को इमरजेंसी खाना, दवा और दूसरी राहत दी जा सके. उस समय, इसे यूनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स इमरजेंसी फंड कहा जाता था, जो तुरंत मानवीय मदद पर इसके फोकस को दिखाता है.
1950 में, इसका टेम्पररी मैंडेट बढ़ाया गया ताकि यह सिर्फ़ युद्ध से तबाह यूरोप और चीन ही नहीं, बल्कि विकासशील देशों में भी बच्चों और महिलाओं की लंबे समय की ज़रूरतों को पूरा कर सके. 1953 में, UNICEF, UN सिस्टम का एक परमानेंट हिस्सा बन गया और बाद में इसका नाम यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रन्स फंड रख लिया गया, हालांकि शॉर्ट फ़ॉर्म UNICEF ही रहा.

महत्व और थीम

 UNICEF डे इसलिए ज़रूरी है क्योंकि यह सरकारों, ऑर्गनाइज़ेशन और कम्युनिटी को UN कन्वेंशन ऑन द राइट्स ऑफ़ द चाइल्ड में दिए गए अधिकारों को बनाए रखने की उनकी ज़िम्मेदारी की याद दिलाता है, जिसे UNICEF दुनिया भर में ज़ोर-शोर से प्रमोट करता है. इस दिन का इस्तेमाल  UNICEF के कमिटमेंट को रिन्यू करने के लिए किया जाता है कि हर बच्चा ज़िंदा रहे, सीखे, हिंसा और शोषण से सुरक्षित रहे, और उन फ़ैसलों में हिस्सा ले सके जो उनकी ज़िंदगी पर असर डालते हैं.
यह दिन बच्चों में कुपोषण, रोकी जा सकने वाली बीमारियाँ, साफ़ पानी की कमी और पढ़ाई में रुकावटों जैसी लगातार ग्लोबल चुनौतियों के बारे में भी जागरूकता बढ़ाता है. हर साल इन मुद्दों को सामने लाकर, UNICEF डे लोगों का सपोर्ट, पॉलिटिकल इच्छाशक्ति और फाइनेंशियल रिसोर्स जुटाने में मदद करता है ताकि जो बच्चे आगे बढ़ रहे हैं और जो पीछे छूट रहे हैं, उनके बीच के अंतर को कम किया जा सके. साल 2025 के लिए UNICEF डे की थीम है “My Day, My Rights”. 

UNICEF के काम के मुख्य क्षेत्र

UNICEF 190 से अधिक देशों और इलाकों में काम करता है, अक्सर उन जगहों पर जहाँ पहुँचना सबसे मुश्किल और सबसे नाज़ुक हालात होते हैं. इसके प्रोग्राम आमतौर पर सरकारों, सिविल सोसाइटी, लोकल कम्युनिटी और दूसरी UN एजेंसियों के साथ पार्टनरशिप में लागू किए जाते हैं.

काम के मुख्य एरिया में शामिल हैं:

  • बच्चों की हेल्थ और न्यूट्रिशन: वैक्सीनेशन, मां और नवजात की देखभाल, कुपोषण का इलाज और ब्रेस्टफीडिंग को बढ़ावा देना ताकि नवजात बच्चों की होने वाली मौतों को कम किया जा सके.
    पानी, सैनिटेशन और हाइजीन (WASH): बीमारी को रोकने के लिए सुरक्षित पीने के पानी, टॉयलेट और हाइजीन की शिक्षा तक पहुंच को बेहतर बनाना.
  • शिक्षा: बच्चों, खासकर लड़कियों और पिछड़े ग्रुप्स को अच्छी प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलिंग में एडमिशन दिलाने और उसे पूरा करने में मदद करना, जिसमें इमरजेंसी भी शामिल है.
  • बच्चों की सुरक्षा: हिंसा, शोषण, गलत व्यवहार और बाल मजदूरी और बाल विवाह जैसी नुकसानदायक प्रथाओं से लड़ना, साथ ही बच्चों की सुरक्षा सिस्टम को मजबूत करना.
  • सोशल प्रोटेक्शन और इनक्लूजन: कैश ट्रांसफर और इनक्लूसिव पॉलिसी को सपोर्ट करना जो बच्चों की गरीबी और कमजोर ग्रुप्स, जिसमें विकलांग बच्चे भी शामिल हैं, के खिलाफ भेदभाव को कम करती हैं.

UNICEF का ग्लोबल असर

पिछले कई दशकों में, UNICEF ने बड़े पैमाने पर इम्यूनाइजेशन कैंपेन में अहम भूमिका निभाई है, जिससे बच्चों में मीज़ल्स और पोलियो जैसी बीमारियों में काफी कमी आई है. यह बच्चों के लिए दुनिया की वैक्सीन का एक बड़ा हिस्सा सप्लाई करता है और नेशनल हेल्थ सिस्टम को मज़बूत करने के लिए काम करता है ताकि ज़रूरी सर्विस दूर-दराज़ और ज़रूरतमंद आबादी तक पहुँच सकें.
UNICEF संघर्ष वाले इलाकों और आपदा से प्रभावित इलाकों में बच्चों के लिए कई मानवीय मदद को लीड या को-लीड भी करता है, जिसमें साफ़ पानी, कुछ समय के लिए सीखने की जगह, साइकोसोशल सपोर्ट और सुरक्षा सर्विस दी जाती हैं. “द स्टेट ऑफ़ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन” जैसे बड़े पब्लिकेशन के ज़रिए, यह डेटा और एनालिसिस देता है जो बच्चों के अधिकारों और विकास पर ग्लोबल और नेशनल पॉलिसी को गाइड करता है.

UNICEF डे पर मनाए जाने वाले कार्यक्रम और एक्टिविटी

UNICEF डे पर, स्कूल, यूथ ग्रुप, सरकारें और NGO अक्सर बच्चों के अधिकारों और भलाई पर फोकस करते हुए अवेयरनेस कैंपेन, डिबेट, आर्ट कॉम्पिटिशन और फंड-रेज़िंग इवेंट ऑर्गनाइज़ करते हैं. हर बच्चे के लिए बराबरी का संदेश प्रचारित करने और बच्चों पर असर डालने वाले मौजूदा संकटों पर ध्यान दिलाने के लिए सोशल मीडिया ड्राइव, वेबिनार और पब्लिक डिस्कशन का इस्तेमाल किया जाता है.

कई एक्टिविटी मौजूदा ग्लोबल प्रायोरिटी के आधार पर इनक्लूसिव एजुकेशन, बच्चों के लिए क्लाइमेट जस्टिस, डिजिटल सेफ्टी या हिंसा खत्म करने जैसे थीम पर ज़ोर देती हैं. सेलिब्रिटी और UNICEF गुडविल एंबेसडर अक्सर कैंपेन और इवेंट में हिस्सा लेते हैं, जिससे ज़्यादा लोगों तक पहुंचने और बच्चों के मकसद के लिए ज़्यादा सपोर्ट जुटाने में मदद मिलती है.

चुनौतियां और आगे का रास्ता

बड़ी तरक्की के बावजूद, लाखों बच्चे अभी भी लंबे समय तक कुपोषण से जूझ रहे हैं, स्कूल नहीं जा पा रहे हैं या लड़ाई-झगड़े, जगह बदलने और मौसम से जुड़ी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं. UNICEF डे इस बात पर ज़ोर देता है कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स जैसे ग्लोबल लक्ष्यों को पाना इन एक-दूसरे से जुड़ी कमियों से निपटने और यह पक्का करने पर निर्भर करता है कि सबसे ज़्यादा पिछड़े बच्चों तक सबसे पहले पहुंचा जाए.

Shivangi Shukla

Recent Posts

हर मिनट ब्लॉक और ट्रेस हो रहे मोबाइल, जिस संचार साथी ऐप पर हुआ हंगामा वहीं दे रहा समाधान, जानें कैसें करते है इसका इस्तेमाल

Sanchar Saathi Portal: डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संचार साथी ऐप को…

Last Updated: December 14, 2025 10:02:15 IST

‘कप्तानी सिक्के से नहीं, रन से चलती है’ – सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर पूर्व दिग्गज की दो टूक

Suryakumar Yadav Batting: भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की गिरती फॉर्म पर…

Last Updated: December 14, 2025 09:24:21 IST

Kerala Local Polls Election Results: बीजेपी को दी बधाई, कांग्रेस बैठकों से दूरी, क्या शशि थरूर दे रहे हैं बड़े सियासी संकेत?

Shashi Tharoor Congrates BJP: केरल स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने जीत हासिल की है,…

Last Updated: December 14, 2025 08:46:46 IST

किसी ने कहा ‘गधे हो’ तो किसी ने मारा थप्पड़, सच हुई पिता की कौन सी भविष्यवाणी? पढ़ें Raj Kapoor के 10 रोचक किस्से

Raj Kapoor Birth Anniversary: राज कपूर ने अपने करियर की शुरुआत एक फिल्म स्टूडियो में…

Last Updated: December 14, 2025 08:41:09 IST

Tilak Varma: बैटिंग ऑर्डर पर उठे सवालों के बीच गंभीर के बचाव में उतरे तिलक वर्मा, कहा – ‘नंबर मायने नहीं रखता’

Tilak Varma press conference: मुलनपुर में हार के बाद बैटिंग ऑर्डर को लेकर उठी आलोचनाओं…

Last Updated: December 14, 2025 08:18:49 IST

दिल्ली- NCR में AQI पहुंचा गंभीर श्रेणी में, Grap 4 लागू, फटाफट नोट कर लें क्या खुला और बंद रहेगा?

Delhi NCR AQI: हवा की क्वालिटी के मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए और इस क्षेत्र में…

Last Updated: December 14, 2025 07:12:56 IST