Hindi News / International / American Embassy First Reaction After Indian Illegal Immigrants Returned Calls Them Alien Repeating Donald Trump

America ने भारतीय नागरिकों को लौटाने के बाद जारी किया पहला बयान, फिर कर दी अवैध प्रवासियों की गंदी बेइज्जती

America की तरफ से Illegal Immigrants भारत को लौटा दिए गए हैं और अब दूतावास की ओर से एक स्टेटमेंट भी जारी करवाया गया है।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), America Reacts On Illegal Immigrants Row: अमेरिका में गलत तरीके से घुसे अवैध प्रवासियों पर नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सख्त हो गए हैं। उन्होंने अपने दोस्त भारत को भी एक विमान में भरकर 104 भारतीय नागरिकों वापस भेज दिए हैं। देश में विपक्ष को ये बेइज्जती जरूर लग रही है लेकिन ट्रंप का ये काम कानून के खिलाफ नहीं हैं। भारत में चल रही तरह-तरह की बातों के बीच हाल ही में अमेरिका ने इस पूरे मामले पर स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें प्रवासियों को बेहद बुरी तरह से फटकार लगाई गई है और एक तगड़ा मैसेज भी दिया गया है।

अमेरिका की सेना विमान में 104 गैरकानूनी तरीके से घुसे भारतीय लोगों को भरकर लाई है। कथित तौर पर इन लोगों के हाथ-पैर बांध कर लाया गया है। कई तरह के आरोपों में ये भी है कि 40 घंटों के सफर में लोगों को टॉयलेट जाने के लिए भी तड़पाया गया। वहीं, अब इन सभी विवादों पर अमेरिकी दूतावास ने रिएक्शन दे दिया है। इस स्टेटमेंट में अवैध प्रवासियों को बेइज्जत करते हुए उन्हें ‘एलियन’ बुलाया गया। अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि ‘अमेरिका में जो भी गलत तरीके से घुसेगा उसे इसी तरह वापस भेजा जाएगा। हमारे देश की सुरक्षा के लिए इमिग्रेशन कानूनों को लागू करना बेहद जरूरी है’।

Pakistan में कैसे हुई एक भारतीय शख्स की हत्या, अधिकारियों ने लीपापोती में कर दिया ये बड़ा कांड, सुन खौल जाएगा हर हिंदुस्तानी का खून

America Reacts On Illegal Immigrants Row: अवैध प्रवासियों पर बोला अमेरिका

S Jaishakar ने बताया अमेरिका के निकाले गए भारतीय प्रवासियों का सच, अब PM Modi अपने ताकतवर दोस्त को देंगे गलती की सजा?

इस स्टेटमेंट में प्रवासियों को लेकर आगे कहा गया कि ‘अमेरिकी की नीति है कि अवैध एलियंस को देश से निकालने के लिए इमिग्रेशन कानूनों का ईमानदारी से पालन किया जाए’। बता दें कि ट्रंप भी अवैध प्रवासियों को कई बार ‘एलियन्स’ कहकर संबोधित कर चुके हैं। उन्होंने गद्दी संभालते ही कई लोगों को देश से बाहर निकालने का ऐलान कर दिया था। जिसके तहत बुधवार को दोपहर 1.59 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर अमेरिकी प्लेन 79 पुरुष और 25 महिलाएं और 13 बच्चों को लेकर लैंड हुआ, जिन्होंने डंकी रूट के जरिए अमेरिका में घुसने की कोशिश की थी।

इस तरह विदेशों में भारत की नाक कटवाते हैं अवैध प्रवासी, नागरिकता प्राप्त करने के लिए भूल जाते हैं देश

Tags:

Americaillegal immigrants
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue