संबंधित खबरें
दुनिया भर अचानक ठप हो गया ChatGPT, सोशल मीडिया पर मचा हंगा
दुनिया भर में जंग…पर लोगों ने चुना प्यार, 2024 में इस देश में घूमने गए सबसे ज्यादा लोग, भारत की आबादी जितनी लोगों ने की यात्रा
इधर भारत मनाएगा गणतंत्र दिवस उधर जयशंकर के दूत चीन में करेंगे ये काम, हिन्दुस्तान के इस मास्टर प्लान से जल गया पाकिस्तान
कौन है वो नर्स जिसकी वजह से ट्रंप ने पूरी दुनिया से की खिलाफत! किया इतना बड़ा फैसला, दुनिया भर में मचा हंगामा
अफगानिस्तान में एक बार फिर पैर पसार रहा है दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन,चीनी लोगों के साथ की ऐसी क्रूरता, मंजर देख कांप गए लोग
भारत को लूटने वालों की पैंट ढीली करने गए थे PM Modi के जिगरी दोस्त, हो गई एक गलती…मायूस होकर लौटा खूंखार तानाशाह
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Battle of 2 Rich People on Social Media: विश्व के दो सबसे अमीर कारोबारियों में एक अलग ही तरह की जंग (Battle of 2 Rich People on Social Media) चल रही है। यह न तो किसी अस्त्र का इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही किसी शस्त्र का बल्कि अमेजन के जेफ बेजोस और टेस्ला के एलन मस्क के बीच एक दूसरे को निशाना बनाते हुऐं शब्दों के तीर चलाए जा रहे हैं।
How to Cancel Amazon Prime Membership, अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप ऐसे करें रद्द
बेजोस ने अमेजन की बर्बादी की भविष्यवाणी वाली इमेज पर ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Battle of 2 Rich People on Social Media) पर कहा है कि आज वहीं कंपनी बुलंदिंयों पर है जिसे कभी फेमस बिजनेस मैगजीन बैरंस ने अपने एक लेख में फोटो डालते हुए जल्द बर्बाद होने की भविष्यवाणी की थी। इस पर मस्क ने ट्वीट करते हुए खुद को नंबर दो सिल्वर मेडल का इमोजी लगाते हुए बेजोस को दूसरे नंबर पर घोषित किया है। बता दें कि मस्क ने बेजोस पर दोयम होने का ठप्पा लगा कर चेता दिया है कि अमेजन नहीं बल्कि मस्क पहले नंबर पर हैं।
जानकारी के अनुसार बेजोस की सालाना कमाई 190.8 अरब डॉलर की है। वहीं मस्क प्रतिवर्ष 222 अरब डॉलर कमा कर नंबर वन बने हुए हैं। स्पेस इंडस्ट्री को नई ऊचाईयों पहुंचाने की होड़ में दोनों के बीच ट्वीटर पर (Battle of 2 Rich People on Social Media) शब्दों की बाणवर्षा जारी है। लोगों को चांद पर ले जाने की तकनीक विकसित करने के लिए मस्क के स्पेसएक्स के साथ अमेरिका ने करार किया है तो वहीं ब्लू ओरिजन के साथ बेजोस का अनुबंध उसे चुनौती दे रहा है।
Plane Crashed Into Residential Area In America अमेरिका में रिहायशी क्षेत्र में गिरा विमान
जिसके बाद मस्क ने अमेजन के अंतरिक्ष कार्यक्रम को लेकर ई-कॉमर्स कंपनी के को-फाउंडर को ट्वीटर पर ‘नकलची’ तक कह दिया था। वहीं स्पेसएक्स समेत मस्क की अन्य कंपनियों पर नियमों को तोड़ने की शिकायत अमेरिकी रेगुलेटरों को दी इसमें अमेजन की इस सैटेलाइट सब्सिडियरी ने मस्क और उनकी कंपनियों पर इसे हथियाने में नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया था नियम व शर्तें अन्य लोगों के लिए होती हैं। वहीं बता दें कि इस तरह के आरोपों का सामना अमेजन पर भारत में भी लगे हैं जिनकी जांच कॉम्पिटिशन कमीशन आॅफ इंडिया करा रही है।
रविवार की देर शाम बेजोस ने ट्वीट (Battle of 2 Rich People on Social Media) में लिखा कि ‘सुनिए और समझिए, लेकिन इस बात का प्रमाण कोई नहीं दे सकता कि आप क्या हैं। ये लेख का जवाब है जिसमें लिखा था कि आप फेल होंगे। आज अमेजन ने दो अलग उद्योगों को पूरी तरह बदल कर रख दिया है।
Nobel Prize 2021 : डेविड कार्ड, जोशुआ एंग्रिस्ट और गुइडो इम्बेंस को अर्थशास्त्र के लिए नोबेल सम्मान
मस्क की स्पेसएक्स की कीमत बेजोस की ब्लू ओरिजन से चार गुना बताई जा रही है। ब्लूमबर्ग वेल्थ इंडेक्स के अनुसार शुक्रवार को 50 वर्षीय मस्क की नेटवर्थ ने 9 अरब डॉलर का उछाल मारा है। दरअसल, उस दिन एक एग्रीमेंट में निवेशकों ने स्पेसएक्स की कीमत 100 अरब डॉलर से ज्यादा लगाई थी। जो कि बेजोस की ब्लू ओरिजन की लगभग चार गुना है।
पाक को बचाने की नापाक कोशिश, Jaish-e-Mohammed and Lashkar-e-Taiba बदल रहे नाम: सूत्र
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.