होम / Bitcoin in Brazil ब्राजील में अब बिटक्वाइन से खरीद सकेंगे हर चीज, सरकार कर रही करेंसी को मान्यता देने की तैयारी

Bitcoin in Brazil ब्राजील में अब बिटक्वाइन से खरीद सकेंगे हर चीज, सरकार कर रही करेंसी को मान्यता देने की तैयारी

India News Editor • LAST UPDATED : October 8, 2021, 11:52 am IST

Bitcoin in Brazil
इंडिया न्यूज, बेलो होरिजोंटे:

दुनियाभर में मशहूर क्रिप्टोकरंसी बिटक्वाइन को ब्राजील में मान्यता मिल सकती है। ब्राजील के फेडरल डिप्टी औरियो रिबेरो ने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया था कि जल्द ही बिटक्वाइन देश में करेंसी के रूप में चलने लगेगी। ब्राजील के लोग इससे घर और कार जैसी अहम चीजें खरीद सकेंगे और बिटक्वाइन से जुड़े कानून के पास होने के बाद वे इससे मैकडोनाल्ड का पिज्जा भी खरीद सकेंगे।

ब्राजील के क्रिप्टो मीडिया पोर्टल लाइवक्वाइन्स ने बताया कि ब्राजील के बिटक्वाइन बिल को ब्राजीलियन हाउस आॅफ रिप्रेजेंटेटिव से 29 सितंबर को मंजूरी मिल चुकी है। इस पर अब ब्राजील के राष्ट्रीय कांग्रेस के निचले सदन में चर्चा होगी। इस बिल के मुताबिक क्रिप्टो के जरिए मनी लांड्रिंग करने में जुमार्ने के साथ चार साल से 16 साल व आठ महीने की जेल हो सकती है।

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT