संबंधित खबरें
युवाओं की बर्बादी वाले जिस ऐप को भारत ने कर दिया था बैन, खुल गई उसकी पोल…ट्रंप का मुंह हुआ लाल-पीला, चीन के लिए खतरे की पहली घंटी
Yunus सरकार ने पार की सारी हदें, भारत के जानी दुश्मन को घर बुलाकर किया जोरदार स्वागत, आने वाले समय में क्या बढ़ने वाली है नई दिल्ली की टेंशन?
डोनाल्ड ट्रंप देते रहे गए धमकी…चीन ने समंदर में कर दिया बड़ा खेला, पूरी दुनिया में उड़ेगा अब Trump का मजाक
भारत से दूरी चीन से करीबी…ड्रैगन ने कर दिया बड़ा खेला, उछलने लगे Yunus, अब PM Modi उठाएंगे ऐसा कदम, भूख से बिलखते मरेंगे बांग्लादेशी!
अमेरिका के इस शहर पर मंडरा रहा नया खतरा… 31,000 लोगों पर लटक रही मौत की तलवार, सभी की जान बचाने के लिए अब क्या करेंगे Trump?
'न उन्होंने पहल की, न हमने…' US में पाकिस्तान को लेकर पूछे गए सवाल पर एस जयशंकर ने दिया ऐसा जवाब, हजारों KM दूर बैठे PM शहबाज के उड़ गए होश
India News (इंडिया न्यूज़),China Population: जन्म दर में आई लगातार रिकॉर्ड गिरावट को लेकर चीन की सरकार बेहद चिंतित है। बता दें देश में युवाओं को शादी के लिए प्रोत्साहित करने के नए कई तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्वी चीन में उन जोड़ों को करीब 11,321 रुपये का ‘इनाम’दिया जा रहा है, जिनमें दुल्हन की उम्र 25 वर्ष या उससे कम है। बता दें इस नोटिस को चेंगशान काउंटी ने पिछले हफ्ते अपने आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर पोस्ट किया था।
रॉयटर्स की रिपोर्ट की माने तो नोटिस में ये कहा गया था कि यह इनाम सही उम्र में पहली शादी करने और सही समय पर बच्चे पैदा करने को बढ़ावा देने के लिए है। बता दें इस योजना के तहत प्रशासन जोड़ों को बच्चों की देखभाल, बच्चा पैदा करना और शिक्षा के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी । जानकारी के लिए बता दें चीन में शादी के लिए कानूनी उम्र सीमा पुरुषों के लिए 22 वर्ष और महिलाओं के लिए 20 वर्ष है। शादी करने वाले जोड़ो की संख्या में गिरावट और जन्म दर में भी रिकॉर्ड गिरावट को लेकर चीन की सरकार परेशान है।
पिछले करीब साठ वर्षों के अंदर चीन में पहली बार इतनी मात्रा में जनसंख्या में गिरावट देखने को मिल रहा है। जिसने चीन सरकार के चिंता तो बढ़ा दिया है। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए चीन सरकार जोड़ों को वित्तीय प्रोत्साहन और बेहतर सुविधाएं देकर जन्म दर बढ़ाने की कोशिश कर रही है। जून में एक सरकारी आंकड़ा जारी किया था। इस आंकड़े की माने तो, विवाह दर में कमी 2022 में रिकॉर्ड निचले स्तर 68 लाख पर पहुंच गई, जो 1986 के बाद से सबसे कम है। वहीं पिछले साल 2021 की तुलना में 8 लाख कम शादियां हुईं हैं।
सरकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन की महिला प्रजनन दर पहले से ही दुनिया में सबसे कम में से एक है। 2022 में इसके गिरकर रिकॉर्ड 1.09 होने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार, वहां के लोग आगे बढ़ने और बच्चों के पालन पोषण में लगने वाले खर्च से बचने के लिए बच्चे पैदा करने से बच रहे हैं। रिपोर्ट की माने तो कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो बच्चे पैदा ही नहीं करना चाहती। बता दें कि चीन में जन्म दर कमी को देखते हुए लोगों को तीन बच्चे पैदा करने की इजाजत देनी पड़ी।
ये भी पढ़ें –
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.