संबंधित खबरें
खत्म होने वाला है रूस-यूक्रेन युद्ध! शपथ लेने के बाद जाने क्या है ट्रंप का प्लान, जेलेंस्की ने बताया सच, पुतिन के छूटे पसीने
और भी ज्यादा भयानक हो सकता था न्यू ऑरलियन्स हमला! अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमलावर को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा
भारत ने नहीं इस चीज ने किया पाकिस्तान के दिल को जलाकर राख, देख सदमे में आएं मुसलमान;शहबाज शरीफ की उड़ी नींद
चीन में मौत के वायरस ने मचाया आतंक! लगातार बढ़ रहे हैं मौत के आकड़े, क्या एक बार फिर आने वाला है कोरोना वाला काल ?
इस मुस्लिम देश ने इंसानियत को किया शर्मसार! नए साल पर अपने ही नागरिकों के साथ किया ऐसा काम, सुन कांप गए मुसलमान
'ये कायराना हरकत है…' New Orleans attack पर पीएम मोदी का फूटा गुस्सा, दे दी बड़ी चेतावनी
India News (इंडिया न्यूज़), Covid 19: कोरोना महामारी को दुनिया भर में फैले हुए कई साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी इस वायरस के मामले सामने आते हैं। कोविड महामारी आने के बाद कहा गया कि यह वायरस चीन से आया है, हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच खुलासा हुआ है कि चीनी वैज्ञानिक कोविड के म्यूटेंट स्ट्रेन पर रिसर्च कर रहे हैं। यह शोध अभी चूहों पर किया गया है, जिसमें पता चला है कि यह स्ट्रेन काफी घातक है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस कोविड म्यूटेंट पर हो रहे शोध से दोबारा महामारी फैल सकती है।
बीजिंग में वैज्ञानिकों ने पैंगोलिन (एक जानवर) में पाए जाने वाले एक कोविड जैसे वायरस का क्लोन तैयार किया है। जिसे GX_P2V के नाम से जाना जाता है और इसका उपयोग चूहों को संक्रमित करने के लिए किया जाता है। परीक्षणों से पता चला है कि यह क्लोन स्ट्रेन काफी घातक है। इस ट्रायल से यह भी पता चला है कि यह म्यूटेंट काफी खतरनाक हो सकता है। चूहे कोविड के नए स्ट्रेन से संक्रमित थे। शोध से पता चला कि प्रत्येक संक्रमित चूहे की आठ दिनों के भीतर मृत्यु हो गई।
शोध टीम चूहों के मस्तिष्क और आंखों में वायरस का बहुत अधिक वायरल लोड देखकर भी आश्चर्यचकित थी। टीम ने सुझाव दिया कि भले ही यह म्यूटेंट कोविड का है, लेकिन यह अनोखे तरीके से शरीर में फैल रहा है। इस बारे में एक वैज्ञानिक ने एक शोध पत्र में लिखा है, हालांकि यह प्रकाशित नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि इस खोज से ‘मानवों में GX_P2V के फैलने का खतरा बढ़ सकता है।’ चीनी वैज्ञानिकों के इस शोध से भविष्य में कोविड के दोबारा फैलने का खतरा बढ़ सकता है।
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के संक्रामक रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर फ्रेंकोइस बैलौक्स ने ट्विटर (x) पर लिखा कि यह एक भयानक अध्ययन है, वैज्ञानिक रूप से पूरी तरह से अर्थहीन है। अब कोविड को लेकर इस तरह के शोध की जरूरत नहीं है। इस तरह से चूहों पर कोविड के किसी भी प्रकार के स्ट्रेन पर शोध करना सही नहीं है। न्यू ब्रंसविक, न्यू जर्सी में रटगर्स यूनिवर्सिटी के रसायनज्ञ प्रोफेसर रिचर्ड एब्राइट ने डेलीमेल. कॉम को बताया कि वह प्रोफेसर बैलौक्स के आकलन से पूरी तरह सहमत हैं। ऐसे शोध से बहुत नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.