Chinese Woman Ear Transplant: चीन में एक महिला का काम करते वक्त कान कटकर अलग हो गया था. इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया और फिर उसके कान की सर्जरी की गई. महिला के कान को उसके पैरों पर जोड़ दिया गया. पढ़ें अजीबोगरीब दास्तां जो काफी वायरल हो रही है.
Chinese Woman Ear Transplant
Chinese Woman Ear Transplant: आज के इस तकनीकी युग में इंसान के लिए कौन सा काम कठिन है. कभी-कभी कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं. सही मायने में हमें यकीन करना मुश्किल होता है. ऐसा ही एक मामला चीन से आया. वहां कुछ ऐसा हुआ, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में एक खबर काफी फैल रही है. इसमें बताया गया कि एक महिला का कान कट गया था. उसे डॉक्टरों ने पैर में जोड़ दिया और 5 महीने बाद उसे फिर से कान की जगह फिट कर दिया. इस प्रोसेस को लोग चमत्कार मान रहे हैं. आखिर पूरा मामला क्या है? आइए जान लेते हैं.
चीन में डॉक्टरों ने एक ऐसी सर्जरी की जिसकी सक्सेस की कहानी एक नई इबारत लिख रही है. जानकारी के अनुसार, एक एक्सीडेंट में एक महिला कान पूरी तरह से कट गया था. कान को डॉक्टरों ने फेकने की बजाय महिला के पैर पर जोड़ दिया उस महिला के पैर पर 5 महीने तक वह कान जिंदा भी रहा. इसके बाद उसे फिर से सिर पर कान वाली जगह के पास लगा दिया गया. जिसने भी इस मामले को सुना वह हैरान रह गया.
यह घटना चीन के शानडोंग जगह की बताई जा रही है. यहां पर 30 वर्षीय की एक लेडी फैक्ट्री में काम कर रही थी. अचानक उसके बाल मशीन में फंस गए और उसका बायां कान पूरी तरह से कट करअलग हो गया. एक्सीडेंट के तुरंत बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि कान को उसी समय वापस जोड़ना संभव नहीं है. क्योंकि नसें और खून की नलियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं. इसके बाद डॉक्टरों ने कारनामा किया उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
डॉक्टर्स ने सोच लिया कि वह महिला के कान को फिर से जोड़कर रहेंगे और उसे पहले की तरह जीवन देंगे. इसलिए उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया. डॉक्टरों ने एक खास तकनीक अपनाई, जिसे “हेटेरोटोपिक सर्वाइवल” कहा जाता है. इसमें कटे हुए अंग को शरीर के किसी दूसरे भाग में अस्थायी रूप से कुछ समय के लिए जोड़ा जाता है, ताकि उसमें खून का बहाव बना रहे. सर्जरी के लिए महिला के पैर के ऊपरी हिस्से को सेलेक्ट किया गया. क्योंकि वहां खून का संचार बेहतर होता है और स्किन भी पतली होती है. यह पूरी सर्जरी करीब 10 घंटों तक चली. सर्जरी के दौरान बेहद बारीक नसों को जोड़ा गया. कुछ दिनों बाद कान का रंग लौट आया, जिससे डॉक्टरों को राहत मिली और सर्जरी सफल रही.
महिला अपने कान को 5 महीने तक पैर पर लगाकर घूमती रही. उसने इस दौरान कान की देखभाल की. फिर 5 महीने के बाद चीन के डॉक्टरों ने महिला का दूसरा ऑपरेशन किया और कान को उसकी जगह पर लगा दिया. यह ऑपरेशन काफी कठिन और रिस्क वाला था. लेकिन उनकी सूझबूझ और मेहनत रंग लाई. सर्जरी सफल रही और महिला को उसका पहले जैसा जीवन वापस मिला. अब महिला धीरे-धीरे ठीक हो रही है. इस कारनामें की वजह से डॉक्टरों की काफी सराहना हो रही है. साथ ही यह खबर मीडिया में छाई हुई है.
विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में सौराष्ट्र ने पंजाब को हराकर फाइनल में जगह…
भारत ने ऐपल के लिए मुसीबत बढ़ा दी है. CCI और ऐपल कोर्ट में आमने-सामने…
Sardar Vallabhbhai Patel Skill Development Centre: सीएम योगी ने 'सरदार वल्लभभाई पटेल रोज़गार और औद्योगिक क्षेत्र'…
दूसरे वनडे में शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने…
BSF ITBP NIA IPS Story: भारत सरकार ने BSF, ITBP और NIA के शीर्ष पदों…
मुंबई में बीएमसी चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद रसमलाई सोशल मीडिया पर…