Chinese Woman Ear Transplant: 5 महीने तक पैर पर चिपका रहा कान, चीन के डॉक्टरों की सर्जरी से हर कोई हैरान

Chinese Woman Ear Transplant: आज के इस तकनीकी युग में इंसान के लिए कौन सा काम कठिन है. कभी-कभी कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं. सही मायने में हमें यकीन करना मुश्किल होता है. ऐसा ही एक मामला चीन से आया. वहां कुछ ऐसा हुआ, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में एक खबर काफी फैल रही है. इसमें बताया गया कि एक महिला का कान कट गया था. उसे डॉक्टरों ने पैर में जोड़ दिया और 5 महीने बाद उसे फिर से कान की जगह फिट कर दिया. इस प्रोसेस को लोग चमत्कार मान रहे हैं. आखिर पूरा मामला क्या है? आइए जान लेते हैं.

चीन के डॉक्टरों का कमाल

चीन में डॉक्टरों ने एक ऐसी सर्जरी की जिसकी सक्सेस की कहानी एक नई इबारत लिख रही है. जानकारी के अनुसार, एक एक्सीडेंट में एक महिला कान पूरी तरह से कट गया था. कान को डॉक्टरों ने फेकने की बजाय महिला के पैर पर जोड़ दिया उस महिला के पैर पर 5 महीने तक वह कान जिंदा भी रहा. इसके बाद उसे फिर से सिर पर कान वाली जगह के पास लगा दिया गया. जिसने भी इस मामले को सुना वह हैरान रह गया. 

यहां का है मामला

यह घटना चीन के शानडोंग जगह की बताई जा रही है. यहां पर 30 वर्षीय की एक लेडी फैक्ट्री में काम कर रही थी. अचानक उसके बाल मशीन में फंस गए और उसका बायां कान पूरी तरह से कट करअलग हो गया. एक्सीडेंट के तुरंत बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि कान को उसी समय वापस जोड़ना संभव नहीं है. क्योंकि नसें और खून की नलियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं. इसके बाद डॉक्टरों ने कारनामा किया उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. 

डॉक्टरों ने खोजा नया तरीका

डॉक्टर्स ने सोच लिया कि वह महिला के कान को फिर से जोड़कर रहेंगे और उसे पहले की तरह जीवन देंगे. इसलिए उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया. डॉक्टरों ने एक खास तकनीक अपनाई, जिसे “हेटेरोटोपिक सर्वाइवल” कहा जाता है. इसमें कटे हुए अंग को शरीर के किसी दूसरे भाग में अस्थायी रूप से कुछ समय के लिए जोड़ा जाता है, ताकि उसमें खून का बहाव बना रहे. सर्जरी के लिए महिला के पैर के ऊपरी हिस्से को सेलेक्ट किया गया. क्योंकि वहां खून का संचार बेहतर होता है और स्किन भी पतली होती है. यह पूरी सर्जरी करीब 10 घंटों तक चली. सर्जरी के दौरान बेहद बारीक नसों को जोड़ा गया. कुछ दिनों बाद कान का रंग लौट आया, जिससे डॉक्टरों को राहत मिली और सर्जरी सफल रही.

दोबारा कान को उसकी लगाया

महिला अपने कान को 5 महीने तक पैर पर लगाकर घूमती रही. उसने इस दौरान कान की देखभाल की. फिर 5 महीने के बाद चीन के डॉक्टरों ने महिला का दूसरा ऑपरेशन किया और कान को उसकी जगह पर लगा दिया. यह ऑपरेशन काफी कठिन और रिस्क वाला था. लेकिन उनकी सूझबूझ और मेहनत रंग लाई. सर्जरी सफल रही और महिला को उसका पहले जैसा जीवन वापस मिला. अब महिला धीरे-धीरे ठीक हो रही है. इस कारनामें की वजह से डॉक्टरों की काफी सराहना हो रही है. साथ ही यह खबर मीडिया में छाई हुई है.

Pushpendra Trivedi

Recent Posts

Esther Lalduhawmi Hnamte: मिजोरम की एस्तेर को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, नन्हीं परी की देश है दीवानी

Esther Lalduhawmi Hnamte: मिजोरम की नौ वर्षीय एस्थर हनमते को कला एवं संस्कृति श्रेणी में…

Last Updated: December 27, 2025 18:10:13 IST

MCG पिच को लेकर बड़ा विवाद… दिग्गज खिलाड़ियों ने कसा तंज, जानें किसने-क्या कहा?

MCG Pitch Controversy: एशेज के चौथे टेस्ट में MCG की पिच पर ज्यादा घास छोड़ी…

Last Updated: December 27, 2025 18:09:23 IST

Bigg Boss 1: कौन था बिग बॉस के पहले सीजन के Winner? अब कहा हो गए इंडस्ट्री से गायब

Bigg Boss 1: सलमान खान के शो बिग बॉस का पहला सीजन काफी शानदार रहा…

Last Updated: December 27, 2025 18:04:16 IST

आस्था या जबरदस्ती? Delhi Metro में महिला की ‘जय श्री राम’ वाली जिद पर भड़के लोग, पूछा- ‘ये भारत है या हिंदू राष्ट्र’?

Delhi Metro Passenger Incident Religious slogan In Public Place: दिल्ली मेट्रो से जुड़ा एक वीडियो…

Last Updated: December 27, 2025 16:57:40 IST

Battle of Galwan Teaser: ‘…मौत दिखे तो सलाम करना’ सलमान के दमदार डायलॉग से सोशल मीडिया पर छा गया टीजर

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज हो गया है. इस…

Last Updated: December 27, 2025 17:43:12 IST