Hindi News / International / Combat Air Teaming System Cats Now Risky Missions Can Be Carried Out Without Entering The Border

भारतीय सेना हुई और भी ज्यादा ताकतवर, अब बिना सीमा में घुसे पाकिस्तान में पर होगी एयर स्ट्राइक, CATS देगा मुंह तोड़ जवाब

इस सिस्टम का नाम CATS यानी कॉम्बेट एयर टीमिंग सिस्टम दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सिस्टम में तीन अलग अलग ड्रोन है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Combat Air Teaming System CATS : POK के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के एयर ऑपरेशन तो आपको याद ही होगा। भारतीय वायुसेना की तरफ से बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक में दर्जनों फाइटर शामिल थे। दुश्मन की सीमा में जाकर ऐसे ऑपरेशन में काफी जोखिम होता है। इस जोखिम को खत्म करने के लिए भारत एक ऐसे सिस्टम को तैयार करने में जुटा है, जो एक एयरक्राफ्ट से ही ऑप्रेशन को अंजाम दिया जा सकेगा।

इस सिस्टम का नाम CATS यानी कॉम्बेट एयर टीमिंग सिस्टम दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सिस्टम में तीन अलग अलग ड्रोन है। तीनों को एक साथ एक ही फाइटर जेट से ऑप्रेट किया जा सकेगा। पहला ड्रोन सिस्टम है कैट्स वॉरियर, दूसरा है कैट्स हंटर और तीसरा है कैट्स अल्फा।

Pakistan में कैसे हुई एक भारतीय शख्स की हत्या, अधिकारियों ने लीपापोती में कर दिया ये बड़ा कांड, सुन खौल जाएगा हर हिंदुस्तानी का खून

Combat Air Teaming System

भारत की अमीरियत पर Trump के मुंह से निकला सच? जानें दुनिया के सबसे अमीर देशों में कहां खड़ा है India

कैसे दूश्मन का खात्मा करेंगे तीनों ड्रोन-

कैट्स वॉरियर

सबसे पहले कैट्स वॉरियर की बात करें तो भविष्य में जब भी भारतीय फाइटर किसी भी रिस्की मिशन या ऑप्रेशन में हिस्सा लेंगे, तो एक फॉरेमेशन के तहत कैंट्स वॉरियर भी उनके साथ उड़ान भरेंगे। इन सभी कैट्स वॉरियर ड्रोन में हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाले मिसाइल सिस्टम से लैंस होगा। भारतीय फाइटर को दुश्मन के इलाके में टार्गेट दिख जाता है लेकिन वो सीमा पार नही कर सकता तब इस वॉरियर को लॉंच किया जाएगा। खास बात ये है कि पायलट अपने कॉकपिट में बैठे ही ऑप्रेट कर सकेगा। वॉरियर दुश्मन के इलाके में जाकर बम को लॉन्च करेगा और वापस आ जाएगा।

कैट्स हंटर

भारतीय फाइटर अपने साथ बाकी दोनो ड्रोन कैट्स हंटर और कैट्स अल्फा भी साथ लेकर उडान भरेंगा। जिसमें कैट्स अल्फा 4 छोटे छोटे ड्रोन से लैस होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वदेशी तेजस इस तरह के करीब 20 ड्रोन के साथ उडान भर सकता है। स्वॉर्मिंग तकनीक के जरिए सभी ड्रोन को पहले से ही उसका काम समझा दिया जाएगा. इनमें कुछ रेकी, कुछ मैपिंग और कुछ बम से लैस होंगे. पायलट कॉकपिट में बैठकर इसे ऑप्रेट करेंगा।

कैट्स हंटर

कैट्स हंटर की बात करें तो ये वॉरियर से साइज में थोड़ा छोटा है। इसी वजह से ये तेजस के विंग के नीचे लग सकते हैं। बता दें कि तीनों ड्रोन में से सिर्फ कैट्स वॉरियर ही वापस लौटेगा जब्कि दूसरे ड्रोन मिशन के बाद वापस नही लौटेंगे। इन ड्रोन की मदद से भविष्य में जंग या ऑप्रेशन के दौरान फाइटर जेट के साथ ड्रोन की टीम भी मिशन पर भेजी जा सकती है और सारा जोखिम वाला काम ड्रोन ही निभा सकेंगे।

Trump की मार से डरकर भागा Rahul Gandhi का जिगरी यार, गांधी परिवार से है खास रिश्ता, यूरोप ने कहा- मेरे देश में…

Tags:

CATS SystemdronesHALIndian Air ForceindianewsNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue