संबंधित खबरें
मारा गया यूरोप का मोस्ट वांटेड ड्रग तस्कर, ब्राजील से लेकर नीदरलैंड तक मचा रखा था आतंक, भगोड़ों की लिस्ट में था नाम शामिल
ब्रिटिश शाही जोड़ा मेघन मार्कल और प्रिंस हैरी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, डेमोक्रेटिक-संबंधित मुद्दों के लिए 600,000 डॉलर से अधिक का दिया दान, US में मचा हड़कंप
उधर गाजा कब्जाने में जुटे ट्रंप…इधर Putin ने कर दिया खेला, मुँह ताकते रह गए जेलेंस्की
न भूलेंगे, न माफ करेंगे! फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ने से पहले इजरायल ने किया ऐसा काम, Hamas के निकले पसीने
Tesla CEO के बूरे दिन शुरू, 14 अमेरिकी राज्यों ने बिगाड़ दिया Musk-Trump का खेला, क्या अब बंद हो जाएगा DOGE?
इधर ट्रंप ने दिया F-35 का ऑफर, उधर भारत के दोनों पड़ोसी देशों की धड़कने हो गई तेज, शुरू कर दिया रोना धोना
India News (इंडिया न्यूज़), Death due to chocolate: ब्राजील में एक पॉम रीडर से मिली चॉकलेट खाने के बाद एक 27 वर्ष की महिला की जान चली गई। महिला की मौत के बाद पुलिस पॉम रीडर की तलाश में जुट गई है। पीड़िता परिवार ने दावा किया है कि “भविष्यवाणी करने वाली महिला ने उसे चॉकलेट दिया था, जिसे खाने के बाद महिला की हालत बिगड़ी और मौत हो गई।”
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बीते अगस्त की है, जब फर्नांडा वालोज़ पिंटो नामक एक महिला ब्राजील के मैसियो शहर गई थी। इसके साथ ही आगे कहा गया कि मृत महिला की चचेरी बहन का कहना है कि, चॉकलेट खाने के बाद पिंटो की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे उल्टी हुई और उसे धुंधला दिखने लगा, जिसके बाद शरीर ठंडा पड़ गया। यह सब कुछ इतनी जल्दी से हुआ कि पिंटो को अस्पताल तक नही ले जाया गया।
पीड़िता की चचेरी बहन के मुताबिक, पिंटो ब्राजील के मैसियो शहर में गई थी, तभी उनकी मुलाकात एक बुजुर्ग पॉम रीडर से हुई। बूढ़ी महिला ने पिंटो को रास्ते में रोक लिया और उनकी हथेली पढ़ने लगी। वहीं भविष्यवाणी करने वाली महिला ने हाथ देखने के बाद कहा कि, कुछ समय का बाद उसकी मौत हो जाएगी।
पिंटो के चचेरे भाई ने कहा कि, “चूंकि [कैंडी] पैक थी, इसलिए उसे इस बात का कोई एहसास नहीं हुआ कि इससे कोई खतरा हो सकता है। ऐसे में उसने उस चॉकलेट को खा लिया।” आगे कहा कि चॉकलेट खाने के तुरंत बाद पिंटो बीमार जैसा महसूस करने लगीं और उन्होंने टेक्स्ट मैसेज के जरिये अपने परिवार को अपनी परेशानी के बारे में जानकारी दी।
27 वर्ष की इस महिला के शव का जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो उसमे चौंकाने वाले खुलासे थे। रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई थी कि चॉकलेट में सल्फोटेप और टेरबुफोस काफी अधिक मात्रा में मौजूद था। यह दोनों रसायन ब्राजील में आमतौर पर कीटनाशक के रूप में उपयोग होते है। जिसके बाद पुलिस अब भविष्यवाणी करने और चॉकलेट देने वाली महिला की तलाश में जुटी है।
ब्राजील में एक पॉम रीडर से मिली चॉकलेट खाने के बाद एक 27 वर्ष की महिला की जान चली गई। महिला की मौत के बाद पुलिस पॉम रीडर की तलाश में जुट गई है। पीड़िता परिवार ने दावा किया है कि “भविष्यवाणी करने वाली महिला ने उसे चॉकलेट दिया था, जिसे खाने के बाद महिला की हालत बिगड़ी और मौत हो गई।”
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बीते अगस्त की है, जब फर्नांडा वालोज़ पिंटो नामक एक महिला ब्राजील के मैसियो शहर गई थी। इसके साथ ही आगे कहा गया कि मृत महिला की चचेरी बहन का कहना है कि, चॉकलेट खाने के बाद पिंटो की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे उल्टी हुई और उसे धुंधला दिखने लगा, जिसके बाद शरीर ठंडा पड़ गया। यह सब कुछ इतनी जल्दी से हुआ कि पिंटो को अस्पताल तक नही ले जाया गया।
पीड़िता की चचेरी बहन के मुताबिक, पिंटो ब्राजील के मैसियो शहर में गई थी, तभी उनकी मुलाकात एक बुजुर्ग पॉम रीडर से हुई। बूढ़ी महिला ने पिंटो को रास्ते में रोक लिया और उनकी हथेली पढ़ने लगी। वहीं भविष्यवाणी करने वाली महिला ने हाथ देखने के बाद कहा कि, कुछ समय का बाद उसकी मौत हो जाएगी।
पिंटो के चचेरे भाई ने कहा कि, “चूंकि [कैंडी] पैक थी, इसलिए उसे इस बात का कोई एहसास नहीं हुआ कि इससे कोई खतरा हो सकता है। ऐसे में उसने उस चॉकलेट को खा लिया।” आगे कहा कि चॉकलेट खाने के तुरंत बाद पिंटो बीमार जैसा महसूस करने लगीं और उन्होंने टेक्स्ट मैसेज के जरिये अपने परिवार को अपनी परेशानी के बारे में जानकारी दी।
27 वर्ष की इस महिला के शव का जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो उसमे चौंकाने वाले खुलासे थे। रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई थी कि चॉकलेट में सल्फोटेप और टेरबुफोस काफी अधिक मात्रा में मौजूद था। यह दोनों रसायन ब्राजील में आमतौर पर कीटनाशक के रूप में उपयोग होते है। जिसके बाद पुलिस अब भविष्यवाणी करने और चॉकलेट देने वाली महिला की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.