इंडिया न्यूज, New Delhi (Earthquake ): अफगानिस्तान में गुरुवार की सुबह 18 मिनट के अंदर दो बार धरती भूकंप के तेज झटके से कांपी है, वहीं ताजिकिस्तान में भी गुरुवार की सुबह 6.7 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
6.7, 5 और 6.7 रही भूकंप की तीव्रता
अफगानिस्तान में पहली बार आई भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई है वही दूसरी बार भूकंप की तीव्रता पांच मापी गई है। वही ताजिकिस्तान में सुबह 6.07 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.8 थी। जानकारी के अनुसार ताजिकिस्तान के मुर्गोब से 67 किमी पश्चिम भूकंप केंद्र था।
6.8 magnitude Earthquake hits eastern #Tajikistan ! With recurring earthquake in span of weeks, it is a very chilling sign that #ClimateEmergency needs sustainable action beyond empty rhetoric. The situation of the planet is pretty messy at the moment. pic.twitter.com/TYp9XSqdsq
— Dr Edmond Fernandes (@Edmondfernandes) February 23, 2023
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है, जब भूकंप तीव्रता रिक्टर स्किल पर 2.0 होती है तो इस भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है,वहीं 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। जबकि 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले भूकंप को वेरी लाइट कैटेगरी और 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले भूकंप को लाइट कैटेगरी के भूकंप में रखा जाता हैं।
Also Read: बाफ्टा अवॉर्ड शो में ऑस्टिन ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड